
फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्टेड SUV की बुकिंग शुरू, अगले महीने हो रही लॉन्च
क्या है खबर?
ऑटो मेकर फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग 2021 टिगुआन फेसलिफ्टेड SUV की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि फॉक्सवैगन की नई टिगुआन को 7 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
MQB प्लेटफॉर्म पर बनी यह SUV कुछ हल्के कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी।
तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
जानकारी
CKD रूट से भारत आएगी टिगुआन
फॉक्सवैगन इंडिया ने आगामी टिगुआन फेसलिफ्ट की स्थानीय असेंबली शुरू कर दी है।
अपडेटेड 5-सीटर SUV को भारत में कंप्लीटली नॉक्ड-डाउन (CKD) रूट से लाया जाएगा और इसे कंपनी की औरंगाबाद फैसिलिटी में असेंबल किया जाएगा। यह वही प्लांट है, जहां हाल ही में लॉन्च हुई ऑडी Q5 को असेंबल किया गया है।
कंप्लीटली नॉक्ड-डाउन के तहत किसी उत्पाद को पार्ट्स में डिलीवर किया जाता है और गंतव्य स्थान पर ले जाकर असेंबल किया जाता है।
जानकारी
2021 प्रोजेक्ट के तहत आ रही फेसलिफ्टेड
फॉक्सवैगन नई 5-सीटर टिगुआन को अपने 2021 प्रोजेक्ट के तहत लाने वाली है, जिसमें कंपनी ने इस साल भारत में चार SUVs को लॉन्च करने की योजना बनाई थी। इसमें बाकी तीन SUVs- ऑल-न्यू टाइगुन सबकॉम्पैक्ट SUV, टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस 7-सीटर SUV शामिल हैं।
इंजन
2021 टिगुआन में मिलेगा दमदार इंजन
2021 फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी की मानें तो यह कार 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह कार 14 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
SUV में है 8.0 इंच का टचस्क्रीन
फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट SUV में पांच लेदर की सीटों के साथ बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें वेलकम लाइट, 3-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा।
दूसरी तरफ यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
टिगुआन: कीमत और उपलब्धता
अपकमिंग फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्टेड की कीमत लगभग 26 से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई टक्सन, होंडा CR-V, मर्सिडीज-बेंज GLA, टोयोटा फॉर्च्यूनर और ऑडी A4 जैसी SUVs से होगा।