कार बेचते समय अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी ज्यादा कीमत
आजकल पुरानी कार को बेचना बहुत लंबी और परेशान कर देने वाली प्रक्रिया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के आने से खरीदारों को खोजने की जरूरत तो कम हो जाती है, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादातर ब्रोकर और एजेंसियों के भरे होने की वजह से आपकी कार की सही रिसेल कीमत मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए, आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको आपकी कार की ज्यादा रिसेल कीमत मिल सकती है।
दिखाने से पहले करें कार वैक्स
एक साफ और चमचमाती कार हर किसी की को अपनी ओर आकर्षित करती है। भले ही आपकी कार पुरानी हो चुकी है, लेकिन जब खरीदार इसे देखने आता है तो वैक्स होने की वजह से उसे यह नई कार की तरह ही लगती है। पॉलिशिंग और वैक्सिंग से मामूली जंग वाले धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है। वैक्सिंग में मौजूद मोम का अघुलनशील जेल कार पर परत बनाता है और सुरक्षात्मक कोटिंग को लंबे समय तक बनाए रखता है।
अपलोड करें कुछ हाई क्वालिटी की तस्वीरें
अपनी कार को ऑनलाइन कार सेलिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करने के लिए इसकी कुछ शानदार हाई क्वालिटी की तस्वीरें निकाल लें। खरीदार सबसे पहले कार की तस्वीर देखकर ही निर्णय लेंगे कि उन्हे कार देखने जाना है या नहीं। इसलिए तस्वीरों में कार को आकर्षित दिखना बहुत जरूरी है। इसके लिए बादल वाले दिन में शूटिंग, धूप के दिनों में प्रकाश स्पॉट वाली तस्वीर और डार्क स्पॉट के बीच कुछ क्लिक्स ले सकते हैं।
गाड़ी से जुड़ी पूरी जानकारी दें
अपनी कार के बारे में जानकारी देते समय इससे जुड़ी सारी बातों को सही-सही अपलोड करें। यह संभावित खरीदारों को दिखाता है कि आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा सर्विसिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जा सकती है। इनके उपलब्ध होने से पता चलता है कि आपने कार का रखरखाव किया है। यदि आप कार का रखरखाव स्वयं करते हैं तो की गई सभी मरम्मत और सर्विसिंग की एक लॉगबुक रखें।
कार की सही बुक वेल्यू जानें
कार की कीमत तय करने से पहले दो अलग-अलग वेबसाइटों का उपयोग करके इसकी बुक वैल्यू की जांच करें। इससे आपको आपकी कार की सही कीमत का पता चलेगा। इस कीमत की तुलना आपके क्षेत्र में समान वाहनों की बिक्री से करें। बहुत से लोग अपनी कारों को बुक वैल्यू से कहीं अधिक के लिए रजिस्टर्ड करते हैं, जिससे ज्यादा कीमत देखकर कम खरीदार इसे लेने के लिए इच्छुक होते हैं। इसलिए इनके साथ तुलना करके सही कीमत दें।
बातचीत के लिए तैयार रहें
खरीदारों से बिक्री के लिए बात करने से पहले अपनी गाड़ी की कीमत की एक रेंज तय कर लें। यह मोल-भाव की स्थिति में आपको सही कीमत से कम कीमत पर कार को बेचने से बचाएगा। साथ ही एक सही रेंज का पता होने से आप तुरंत हां या ना का निर्णय ले सकते हैं। इस तरह इन कुछ जरूरी टिप्स को अपना कर आप अपनी कार के लिए सही कीमत ले सकते हैं।