यामाहा एरोक्स 155 को टक्कर देने आ गया होंडा वरिओ स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स
होंडा मोटर कंपनी ने अपना नया स्कूटर वरिओ लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 से होगा। कंपनी ने इस स्कूटर को दो ट्रिम्स-कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) में लॉन्च किया है। इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप और 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
कैसा है इस स्कूटर का लुक?
स्कूटर को काफी शार्प और आकर्षक बॉडी डिजाइन मिला है जो इसके पिछले मॉडल वरिओ 150 से भी बड़ा है। आगे की तरफ इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ नया ट्विन-प्रोजरक्टर LED हेडलैंप दिया गया है। इसमें LED पोजिशन लैंप के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। अन्य हाइलाइट्स में सिंगल-पीस ग्रैब रेल ब्लैक-आउट पैनल जिसमें फ्लोरबोर्ड, एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील, रियरव्यू मिरर और हैंडलबार पर एक छोटा वाइजर शामिल है जो स्कूटर को आकर्षक लुक देता है।
स्कूटर में मिलेगा 160cc का इंजन
स्कूटर में 160cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 13.4 Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 15 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसे 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 40 से 45 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा 18-लीटर का अंडर सीट कैपेसिटी, स्टैंडर्ड USB चार्जर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर पर लगा मीटर कंसोल ईंधन स्तर, तय की गई दूरी, औसत ईंधन खपत, स्पीड आदि सूचनाओं को प्रदर्शित करने में सक्षम है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग सिस्टम दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
होंडा ने स्कूटर के CBS ट्रिम को 1.34 लाख रुपये और ABS वाले वेरिएंट को 1.48 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत और फीचर्स के साथ यह स्कूटर यामाहा एरोक्स 155 और TVS N-टॉर्क को टक्कर देगा।
इसी महीने लॉन्च हुई है होंडा की नई CBR650R
अगर आप किसी तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नई CBR650R मोटरसाइकिल लॉन्च किया था। डिजाइन की बात करें तो इसे डबल क्रेडिट फ्रेम के साथ स्पोर्टी लुक में बनाया गया है। देखने में यह काफी आकर्षक लगती है। इस बाइक को 9.35 लाख रूपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।