
गर्मी में गाड़ी के अंदर भूलकर भी न छोड़ें ये चीजें, नुकसान जानकर चौंक जाएंगे
क्या है खबर?
गर्मी में चलती कार# में आग लगने के हादसे खूब सुनने को मिलते हैं और कई बार पार्किंग में खड़ी गाड़ी में भी ऐसी घटना हो जाती है।
इसके लिए वातावरण का अत्यधिक तापमान समेत कई तकनीकी कारण जिम्मेदार होते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखना आग लगने के खतरे को बढ़ा देता है।
आइये जानते हैं वो कौनसी वस्तुएं हैं, जिन्हें गर्मी के दौरान कार के अंदर रखने से बचना चाहिए।
#1
पानी की बोतल क्यों है खतरनाक?
गर्मी में कार से सफर करने के दौरान पानी की बोतल रखना बेहद जरूरी हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह भी गाड़ी में आग लगने का कारण बन सकती है।
कई बार लोग बोतल को केबिन में छोड़कर उसे धूप में खड़ा कर देते हैं।
पानी की बोतल सूरज की रोशनी के लिए आवर्धक लैंस (मैग्नीफाइन ग्लास) की तरह काम इंटीरियर में आग पैदा कर सकती है। इसलिए, पानी बोतल को बोतल होल्डर में ही रखें।
#2
लाइटर से कैसे लग सकती है आग?
लोगों को कार ड्राइव करते समय भी धूम्रपान करने की आदत होती है। इसके लिए सिगरेट जलाने के लिए लाइटर रखते हैं। उपयोग के बाद वे इसे गाड़ी में ही कहीं भी डाल देते हैं।
यह भूल आपको भारी पड़ सकती है क्योंकि, लाइटर में भरी ज्वलनशील गैस तेज धूप के कारण फैलने लगती है।
ओवरहीट होकर यह फट सकता है, जिससे आग लगने की पूरी संभावना रहती है। अगर लाइटर रखना जरूरी हो तो इसे धूप से बचाएं।
#3
पावर बैंक भी है हादसे का कारण
भ्रमण पर जाने के दौरान लोग मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक साथ लेकर चलते हैं। वे इसे गाड़ी में कहीं भी रख देते हैं।
यह सभी को पता है कि पावर बैंक की प्रवृत्ति गर्म होती है। तेज धूप के संपर्क में आने के कारण इसके अंदर रासायनिक क्रियाएं होने से यह ओवरहीट होकर फट सकता है।
इससे केबिन में विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पावर बैंक को धूप वाले स्थान पर न रखें।
#4
डिओडोरेंट से क्या हो सकता है नुकसान?
गर्मी में गाड़ी के अंदर डिओडोरेंट रखना भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें ज्वलनशील गैस भरी होती है, जो गर्म होने पर फैलकर विस्फोट कर सकती है।
इसके अलावा गाड़ी में चश्मा रखना भी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि, जैसी ही इस पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो यह मैग्नीफाइन ग्लास की तरह काम करता है।
इससे उसके आस-पास की सतह धीरे-धीरे गर्म होने लगती है और एक समय यह आग पकड़ लेती है।