फेसबुक पर कैसे लॉक करें अपनी प्रोफाइल? जानिए क्या है इसका फायदा
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनका सुरक्षित इस्तेमाल अहम हो गया है।
मेटा का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक आपको प्राेफाइल लॉक करने की सुविधा देता है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ आपके दोस्त ही आपकी पोस्ट, फोटो और स्टोरीज देख सकते हैं।
आप अपना कंटेंट अजनबियों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह फीचर आपके बहुत काम का है। आइये जानते हैं एंड्रॉयड फोन में आप प्रोफाइल को कैसे लॉक करें।
तरीका
इस तरह फीचर को करें चालू
इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप खोलें और लाॅग-इन करें।
इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप कर मेनू विकल्प में जाएं और अपना प्रोफाइल चुनें। इसके बाद 'एड टू स्टोरी' बटन के पास 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
यहां दिए गए विकल्पों में से 'लॉक प्रोफाइल' चुनें और अब एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें इस फीचर की जानकारी दी जाएगी। यहां 'लॉक युअर प्रोफाइल' पर टैप करके इसे ऑन कर दें।
फायदा
इस फीचर से क्या होगा फायदा?
प्राेफाइल लॉक फीचर से फेसबुक की गोपनीयता बढ़ती है। सिर्फ आपके दोस्त ही आपकी पोस्ट, फोटो और प्रोफाइल की जानकारी देख सकते हैं।
इससे अजनबी लोग आपके डाटा को एक्सेस या गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह फीचर आपको निगरानी, पहचान की चोरी और डाटा के दुरुपयोग से बचाता है।
प्रोफाइल लॉक सुविधा का उपयोग करने के बाद भी कोई आपका नाम, छोटी साइज की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो देख सकता है।