दुनिया की सबसे लंबी कार में हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक सुविधा, जानिए खासियत
दुनियाभर में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कार के बारे में आपने सुना होगा। इनमें से कई रफ्तार के मामले में हैरान कर देती हैं तो कुछ की आरामदायक सुविधाएं कमाल की हैं। आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हेलीपैड, स्विमिंग पूल और मिनी गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं हैं। इस कार काे अमेरिकन ड्रीम नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं सबसे लंबी कार की खासियत क्या हैं।
बनने में लगे थे 12 साल
अमेरिकन ड्रीम को किसी कार निर्माता ने नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने व्हीकल डिजाइनर जे ओहरबर्ग ने 1980 में बनाया था। इस गाड़ी को 1976 की कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन गाड़ी पर तैयार किया गया। हालांकि, उन्हें इस ड्रीम कार को तैयार करने में लंबा वक्त लगा। करीब 12 साल के बाद यह सड़क पर फर्राटा भरने लगी। 1986 में यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लंबी कार के तौर पर दर्ज हुई।
एकसाथ बैठ सकते हैं इतने लोग
ड्रीम कार की लंबाई 1986 में 60 फीट थी, लेकिन लोकप्रियता मिलने के बाद जे ओहरबर्ग ने इसकी लंबाई को बढ़ाकर 100 फीट कर दिया। इतनी लंबी यह कार 26 पहियों पर चलती है, जिससे एक ट्रेन की तरह नजर आती है। ये पहिए लगभग 25,000 पाउंड वजन (करीब 11,250 किलोग्राम) सहन करने की ताकत रखते हैं। इसमें 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं और इसे चलाने के लिए आगे-पीछे दोनों सिरों पर V8 इंजन लगे हैं।
इन सुविधाओं से लैस है यह लंबी लीमो कार
इस सुपर लॉन्ग लीमो की सुविधाएं किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है। इसमें हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए खुद का हेलीपैड है, जो 5,000 पाउंड (करीब 2,250 किलोग्राम) तक का वजन सहन कर सकता है। सवारियों के मनोरंजन के लिए शानदार खेल के मैदान में एक बड़ा वाटरबेड, एक जकूजी, स्विमिंग पूल, एक बाथटब और एक पुटिंग ग्रीन शामिल है। इसके अलावा इस अद्भुत कार में टीवी, फ्रीज, टेलीफोन जैसी कई आरामदायक सुविधाएं भी दी गई हैं।
इस खामी के कारण सामान्य सड़क पर चलाना मुश्किल
लंबाई इसकी विशेषता है तो यही इसकी सबसे बड़ी खामी भी है। इसी कारण यह सामान्य सड़कों पर नहीं चलाई जा सकती। इतनी लंबाई के कारण इसे मोड़ने के लिए बड़ी जगह की आवश्यकता होती है। लिहाजा इसका उपयोग मुख्य तौर पर फिल्मों में किया जाता है। जानकारी के अनुसार, इस कार को किराए पर भी दिया जाता था। जानकारी के अनुसार, 2022 में इसका किराया 200 डॉलर/घंटा (करीब 16,000 रुपये) तक होता था।