Page Loader
फेसबुक बिजनेस पेज को कैसे करें कस्टमाइज? यहां जाने चरणबद्ध तरीका 
फेसबुक बिजनेस पेज में बदलाव कर आकर्षक बना सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक बिजनेस पेज को कैसे करें कस्टमाइज? यहां जाने चरणबद्ध तरीका 

Mar 02, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक ऐप पर बिजनेस पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और प्रभावी बनाने के लिए अनुकूलित करने की सुविधा मिलती है। एंड्रॉयड फोन के लिए फेसबुक पर प्रोफाइल कंप्लीशन मीटर अनुकूलन के लिए एक आवश्यक टूल है। यह प्रतिशत स्कोर और सुधार के लिए सिफारिशें देकर प्रोफाइल पूर्णता का मूल्यांकन और सुधार करता है। आइए जानते हैं आप अपने पेज को उसकी पूरी क्षमता से किस तरह से अनुकूलित कर सकते हैं।

शुरुआत 

ऐसे करें कस्टमाइज करने की शुरुआत 

अपने पेज को कस्टमाइज करने की शुरुआत के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेसबुक ऐप खोलें। इसके बाद मेनू आइकन पर क्लिक करके अपने बिजनेस पेज पर जाएं और ऊपर दाएं कोने पर 3 बिंदुओं पर टैप करें। कस्टमाइज विकल्पों की एक सीरीज तक पहुंचने के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से 'सेटिंग्स' या 'पेज सेटिंग्स' विकल्प चुनें। यहां प्रोफाइल कंप्लीशन मीटर का पता लगाएं। यह प्रोफाइल कंप्लीशन को प्रतिशत के आधार पर दर्शाता है।

फायदा 

पेज कस्टमाइजेशन से होगा यह फायदा 

अपने पेज का नाम, प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, अबाउट सेक्शन, कैटेगरी सिलेक्शन और कांटेक्ट इनफाॅर्मेशन को ताजा बनाने की अनुशंसाओं के लिए प्रोफाइल कंप्लीशन मीटर पर क्लिक करें। 100 फीसदी सुझावों को नियमित रूप से लागू करके आप संभावित ग्राहकों के लिए एक कस्टमाइज और आकर्षक फेसबुक बिजनेस पेज बना सकते हैं। इस तरीके को अपना कर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने पेज के माध्यम से अपने उत्पाद की जानकारी पहुंचा सकते हैं।