पुराने फोन से कार में बना सकते हैं डैशकैम, जानिए आसान तरीका
कार में डैशकैम वर्तमान में एक उपयोगी एक्सेसरीज बन गया है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह गैजेट आपके बहुत काम आता है। कई गाड़ियों में यह सुविधा कंपनियां देती है, लेकिन आप इसे बाजार से भी खरीदकर लगा सकते हैं। हालांकि, आप घर में बेकार पड़े पुराने फोन को भी इसकी जगह इस्तेमाल कर हजारों रुपये का खर्चा बचा सकते हैं। आइये जानते हैं पुराने फोन को किस तरह से आप डैशकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन उपकरणों की होगी आवश्यकता
कार में डैशकैम सेटअप करने के लिए आपको एक रिकॉर्डिंग ऐप वाले स्मार्टफोन, एक मजबूत कार माउंट और चार्जिंग केबल की आवश्यकता होती है। माउंट के साथ कैमरे को विंडशील्ड या डैशबोर्ड पर इस तरह से लगाना चाहिए, जिससे आपकी दृश्यता बाधित ना हो। इसके लिए 480 पिक्सल से ऊपर की कैमरा रिकॉर्डिंग सही रहती है। आप अपने फोन की इन-बिल्ट रिकॉर्डिंग का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इससे फोन में वीडियो फाइल्स का ढेर जमा हो जाएगा।
इस ऐप की रिकॉर्डिंग में लें मदद
आप फोन में रिकॉर्डिंग के लिए डैशकैम मोबाइल ऐप्स विकल्प चुन सकते हैं। एंड्रॉयड फोन के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से ड्रॉइड डैशकैम ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। यह ऐप एक बटन पर टैप करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। फोन लगातार चार्ज पर लगा रहना चाहिए। ये लूप में सभी वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है और सारी वीडियो आपके फोन में भी सेव होती रहेंगी। iOS के लिए रोव डैशकैम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन मामलों में उपयोगी है डैशकैम
सड़क पर वाहन चालकों के बीच लड़ाई-झगडे के मामले सामने आते हैं। कई बार दूसरे वाहन चालक की गलती होने पर भी आप पर ही गलत कार ड्राइविंग का आरोप लगाता है। कई लोग जानबूझकर आपकी गाड़ी के सामने आ जाते हैं और हर्जाना मांगने लगते हैं। ऐसी परिस्थितियों में डैशकैम में हुई रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर पेश कर झूठे आरोपों से बच सकते हैं। यह दुर्घटना के लिए बीमा क्लेम दिलाने में भी सहायक होता है।