लिंक्डइन पर नौकरी का आवेदन करने से पहले हो जाएं सावधान, इस तरह हो रही ठगी
क्या है खबर?
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन फ्रॉड के नए तरीके का खुलासा किया है।
साइबर अपराधी नौकरी चाहने वालों को निशाना बना रहे हैं। स्कैम में विशेष रूप से वेब3 और क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में नौकरी तलाश कर रहे लोगों को लिंक्डइन और एक वीडियो कॉलिंग ऐप से निशाना बनाया जा रहा है।
आइये जानते हैं यह स्कैम कैसे हो रहा है और इससे कैसे बचें।
तरीका
ऐसे हो रही ठगी
ब्लीपिंगकंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधी लिंक्डइन और अन्य प्लेटफॉर्म पर फर्जी जॉब पोस्ट कर रहे हैं।
नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों को एक वर्चुअल इंटरव्यू के लिए ईमेल भेजकर कंपनी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी (CMO) से टेलीग्राम पर संपर्क करने के लिए कहा जाता था।
CMO उम्मीदवारों को मैलवेयर वाले 'ग्रासकॉल' वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता था। इससे ठग लोगों के फोन और कंप्यूटर की संवेदनशील जानकारी चुराने में कामयाब हो जाते हैं।
भूमिका
स्कैम के पीछे किसका है हाथ?
इस स्कैम के पीछे एक रूसी साइबर अपराधी समूह 'क्रेजी एविल' का हाथ बताया जा रहा है।
यह ग्रुप सोशल इंजीनियरिंग अटैक्स के लिए कुख्यात है, जिसमें वे यूजर्स को मैलवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाकर उनका डाटा चुराते हैं।
ठगों ने लिंक्डइन, वेलफाउंड और क्रिप्टो जाॅब लिस्ट जैसी वेबसाइट्स पर ChainSeeker.io नाम की फर्जी कंपनी बनाकर नौकरियों के विज्ञापन पोस्ट किए।
इस कंपनी के नाम से एक प्रोफेशनल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट भी तैयार किए गए हैं।
बचाव
इन तरहों से रहें स्कैम से सुरक्षित
इस तरह के बढ़ते जॉब स्कैम से बचने के लिए लिंक्डइन समेत अन्य जॉब प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले उनकी पुष्टि जरूर कर लें।
किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता परखना बेहद आवश्यक है।
अगर, कोई कंपनी टेलीग्राम या अन्य असुरक्षित चैट ऐप्स पर इंटरव्यू लेने के लिए कहे तो सतर्क हो जाएं। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।