ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? यहां जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स पोस्ट और स्टोरीज देखने का लुत्फ उठाते हैं।
ऐप पर स्टोरीज में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा मिलती है, जिससे कंटेंट काफी बेहतर हो जाता है।
कॉपीराइट प्रतिबंधों के कारण प्लेटफॉर्म के कैटलॉग से म्यूजिक के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज को सेव नहीं कर सकते।
आज हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।
#1
डायरेक्ट मैसेज से कैसे करें डाउनलोड?
डायरेक्ट मैसेज (DM) से ऑडियो के साथ स्टोरीज डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने फीड या अपनी प्रोफाइल की ऊपर की स्टोरीज पर जाए।
स्टोरीज पर टैप करें, जिसमें बाएं कोने में आपकी प्रोफाइल फोटो है। इसके बाद डाउनलोड करने वाली स्टोरीज के नीचे दाएं कोने में 3-डॉट मेनू पर टैप कर सेव वीडियो विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको मैसेज मिलेगा कि स्टोरी बिना ऑडियो के डाउनलोड की जाएगी।
#2
ऐसे जोड़ें पसंदीदा ऑडियो ट्रैक
इसके बाद आपको मैसेज सेक्शन पर जाना है और किसी किसी की मैसेज स्क्रीन खोलकर कैमरा आइकन पर क्लिक कर गैलरी से सेव वीडियो विकल्प चुनें।
इसके बाद टॉप मेनू से स्टिकर आइकन पर टैप करने के बाद 'म्यूजिक' विकल्प चुनें। अपना ट्रैक खोजकर उसकी अवधि और पसंदीदा भाग चुनकर 'डन' पर टैप करें।
निचले बाएं कोने में 'कीप इन चैट' विकल्प पर टिक होना चाहिए और साथ ही 'रीप्ले' और 'व्यू वंस' विकल्प को भी अनुमति दें।
#3
इस तरह सेव करें स्टोरीज
ऊपर दी गई प्रक्रिया पूरी करने के बाद 'सेंड' पर टैप करना है। एक बार जब वीडियो को भेज दिया जाता है तो वीडियो को टैप करके रखें और आपको कई विकल्प मिलेंगे।
इस सूची से आपको 'सेव' का विकल्प चुनना है। इस तरह आपकी स्टोरी ऑडियो के साथ डाउनलोड हो जाएगी। इस तरह आप डायरेक्ट मैसेज से इसे आसान बना सकते हैं।
आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग का उपयोग करके भी ऑडियो के साथ स्टोरीज डाउनलोड कर सकते हैं।