Page Loader
मानसून में बाइक चलाने के लिए जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, सुरक्षित रहेगा सफर 
मानसून के दौरान सुरक्षित बाइक राइडिंग के लिए कुछ एक्सेसरीज की जरूरत होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

मानसून में बाइक चलाने के लिए जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, सुरक्षित रहेगा सफर 

Jul 14, 2025
10:19 am

क्या है खबर?

मानसून के सुहाने मौसम में बाइक चलाना शानदार अहसास देता है। यह जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक भी है। सड़कों पर जलभराव, कीचड़ और गड्‌ढे से मोटरसाइकिल के फिसलने का डर बना रहता है। इस दौरान सतर्क रहने के साथ बाइक को अच्छे रखरखाव के साथ कुछ ऐसी एक्सेसरीज की जरूरत होती है, जो सफर को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं। आइये जानते हैं बारिश के दौरान आपको बाइक के लिए कौनसी एक्सेसरीज साथ में रखनी चाहिए।

#1

बाइक रेन कवर 

बारिश में बाइक को ढकी हुई जगह पर पार्क करना बेहतर होता है, लेकिन अगर खुले में खड़ी रखना पड़े तो इसके लिए एक अच्छा रेन कवर उसे सूखा रखने में मददगार साबित हो सकता है। आप अच्छी गुणवत्ता का जलरोधी पॉलिएस्टर रेन कवर खरीदें। यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि रेन कवर लगाकर खुली जगह पर मोटरसाइकिल पार्क करने से तेज हवाओं में उसके पलटने का खतरा बढ़ जाता है।

#2

वाटरप्रूफ राइडिंग गियर 

बारिश के मौसम में लंबी दूरी तक बाइक राइड करते समय आपके लिए वाटरप्रूफ राइडिंग गियर और रेन कोट सबसे ज्यादा जरूरी चीज हैं। राइडिंग गियर वे एक्सेसरीज शामिल हैं, जो मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए पहनता है। यह एक किट होती है, जिसमें जैकेट, पैंट, बूट, दस्ताने और हेलमेट जैसी अन्य और भी जरूरी चीजें होती हैं। यह बाइक चलाते समय राइडर को बारिश से बचाती हैं, जो बाइक से पहले आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

#3

वाटरप्रूफ लगेज कैरियर 

वाटरप्रूफ राइडिंग गियर पहनने से आप तो बारिश से बच सकते हैं, लेकिन सामान को बचाने के लिए भी आपको एक और एक्सेसरीज की जरूरत होगी। मोटरसाइकिल पर यात्रा करते समय सामान को पानी से बचाए रखना जरूरी है। गीला सामान आपकी आगे की यात्रा पर पानी फेर सकता है। इसके साथ-साथ आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी खराब हो सकते हैं। ऐसे में आप बाइक के लिए उपलब्ध वाटरप्रूफ लगेज कैरियर लगवा सकते है, जो सामान भींगने से बचाता है।

#4

रिफ्लेक्टिव टेप 

बारिश में गाड़ी चलाते समय दृश्यता अक्सर कम हो जाती है और कभी-कभी बहुत कम हो जाती है, जिससे वह सड़क पर दूसरे वाहन चालकों को दिखना तक बंद हो जाती है। आपकी बाइक दूसरों की नजर में आए इसके लिए रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सबसे आसान तरीका है। यह टेप रोशनी पड़ने पर रोशनी पड़ने पर उसे परावर्तित करते हैं, जिससे दूसरे वाहन चालक को पता चल जाता है कि कोई दोपहिया वाहन सड़क पर चल रहा है।

#5

एंटी-फॉग मिरर फिल्म 

बाइक में सुरक्षित राइडिंग के लिए बैक-व्यू मिरर बहुत उपयोगी होता है। इसलिए, एक अच्छा राइडर बार-बार इसमें देखते हुए बाइक चलाता है, जिससे पीछे से आ रहे वाहनों की निगरानी होती है। मानसून में मिरर पर बारिश की बूंदें गिरने या धुंध जमा होने से पीछे से आ रहे वाहनों को देख पाना मुश्किल हो जाता है। आप इस पर एंटी-फॉग फिल्म लगवा सकते हैं। यह शीशे पर पानी की बूंद या धुंध को जमा होने से रोकता है।

#6

वाटरप्रूफ स्मार्टफोन माउंट 

ज्यादातर बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ कई काम स्मार्टफोन के जरिए किए जा सकते हैं। आप अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए फोन में गूगल मैप की सहायता से रास्ता खोजते हैं, लेकिन बारिश में फोन का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है। इसे बार-बार वाटरप्रूफ कवर से बाहर निकाल कर देखना संभव नहीं होता। ऐसे में आप वाटरप्रूफ स्मार्टफोन माउंट को बाइक के हैंडलबार पर लगवा सकते हैं, जो इसे बारिश में भींगने से बचाएगा।

#7

हीटेड हैंडल ग्रिप 

बारिश में लगातार बाइक चलाने से हाथ ठंडे पड़ सकते हैं, जिससे हैंडलबार पर नियंत्रण कमजोर पड़ जाता है, जिससे हादसे का डर बना रहता है। लेटेस्ट बाइक्स में कई कंपनियां हीटेड हैंडल ग्रिप देती हैं, लेकिन अगर आपकी मोटरसाइकिल में ये नहीं है तो आप इन्हें बाजार में लगवा सकते हैं। ये आपके हाथों को गर्माहट देते हैं और हाथ हल्के गर्म होने पर आपकी हैंडलबार पर पकड़ मजबूत होती है, जो बेहतर नियंत्रण बनाने में सहायक है।