
होंडा X-ADV एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में X-ADV एडवेंचर स्कूटर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
होंडा X-ADV में एडवेंचर बाइक की दमदार अपील के साथ मैक्सी-स्कूटर की सुविधा है, जिसे फ्यूचरिस्टिक क्रॉसओवर डिजाइन में पेश किया है।
ग्राहक स्कूटर के लिए पर्ल ग्लेयर व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक रंग विकल्पों में से चुन सकते हैं। कंपनी ने बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी जून में की जाएगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है X-ADV
होंडा X-ADV में DRL और एकीकृत इंडिकेटर के साथ ड्यूल LED हेडलैंप, आगे 17-इंच और पीछे 15-इंच के स्पोक व्हील दिए हैं।
स्कूटर में 22-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, USB-C चार्जर, होंडा रोडसिंक के साथ 5-इंच का TFT डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक/वॉयस कंट्रोल प्रदान करता है।
चेसिस में ट्यूबलर स्टील फ्रेम, आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए रेडियल कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
कीमत
कितनी है एडवेंचर स्कूटर की कीमत?
एडवेंचर स्कूटर 745cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 43.1kW की पावर और 69Nm का टाॅर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है।
राइडर्स को 4 प्री-सेट राइडिंग मोड (स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन, ग्रेवल) और एक कस्टमाइजेबल यूजर मोड मिलता है।
ड्यूल-चैनल ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और क्रूज कंट्रोल के साथ सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाया गया है। X-ADV की कीमत 11.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।