Page Loader
TVS एनटॉर्क 125 ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम, बनाया यह रिकॉर्ड 
TVS एनटॉर्क 125 ने एंड्यूरेंस में नया रिकॉर्ड बनाया है (तस्वीर: एक्स/@BunnyPunia)

TVS एनटॉर्क 125 ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम, बनाया यह रिकॉर्ड 

May 21, 2025
01:57 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर के एनटॉर्क 125 ने एंड्यूरेंस (सहनशक्ति) में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना दर्ज करवा लिया है। TVS एनटॉर्क 125 ने 4 मई को नोएडा के सेक्टर-38 से राइड शुरू की और 15 घंटे से कम समय में लगभग 1,000 किलोमीटर की राइड पूरी की है। कई सवारों ने 24 घंटे से कम समय में 1,618 किलोमीटर स्कूटर चलाया। यह दिल्ली-आगरा, आगरा-लखनऊ और लखनऊ-आजमगढ़ सहित कई एक्सप्रेसवे से गुजरा है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर

एनटॉर्क 125 में LED लाइटिंग, मल्टीपल लैप टाइमिंग फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलर्ट और वॉयस असिस्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। स्कूटर में नेविगेशन असिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट, ऑटो SMS रिप्लाई और पार्किंग ब्रेक, रेस और स्ट्रीट मोड सहित राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। दोपहिया वाहन में इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर LED और हजार्ड लैंप, 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, आगे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ टेलिस्कोपिक और पीछे कॉइल स्प्रिंग हैं।

इंजन 

कैसा है स्कूटर का इंजन 

TVS एनटॉर्क में 125cc, 3-वाल्व CVTI-रेव तकनीक वाला है, जो 7,000rpm पर 10bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.9Nm का टॉर्क देता है। इसकी अधिकतम गति 98 किमी/घंटा है और यह 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 8.6 सेकेंड में पकड़ सकता है। ब्रेकिंग के लिए आगे रोटो-पेटल डिस्क है, जबकि पीछे ड्रम-टाइप ब्रेक है। एंड्यूरेंस टेस्ट में एनटॉर्क रेस XP वेरिएंट का उपयोग किया गया, जिसकी कीमत 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।