KTM ने लॉन्च किए एडवेंचर 250 और 390 के 2024 मॉडल, जानिए क्या किया बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी एडवेंचर बाइक के 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं। एडवेंचर 250 और एडवेंचर 390 को नए रंगों के साथ अपडेट किया है। अब 250 एडवेंचर अब 2 नए रंगों- ग्रे और ब्लू में उपलब्ध है। ये दोनों रंग प्रकृति में मैट हैं और क्रमशः व्हाइट और ऑरेंज कलर का टच दिया है। दूसरी ओर, एडवेंचर 390 को व्हाइट और ब्लैक कलर की थीम मिलती है। इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
KTM एडवेंचर 250 में किया है यह कॉस्मेटिक बदलाव
2024 KTM एडवेंचर 250 के दोनों कलर वेरिएंट में ब्लैक फ्रेम और अलॉय व्हील दिए गए हैं। ग्रे और ऑरेंज विकल्प में ऑरेंज टैंक एक्सटेंशन, नकल गार्ड और टेल सेक्शन के साथ एक ग्रे फ्यूल टैंक है, जबकि टैंक एक्सटेंशन पर ब्लैक और व्हाइट ग्राफिक्स हैं। ब्लू और व्हाइट वेरिएंट ब्लू कलर से रंगे फ्यूल टैंक के साथ आता है, जबकि टैंक एक्सटेंशन, नकल गार्ड और टेल सेक्शन व्हाइट कलर से ढके हुए और ब्लू और ऑरेंज ग्राफिक्स मिलती है।
नई एडवेंचर बाइक की इतनी है कीमत
KTM एडवेंचर 390 के सभी वेरिएंट में ऑरेंज फ्रेम और काले अलॉय/स्पोक व्हील मिलते हैं। ऑरेंज-ब्लैक कलर वेरिएंट में ब्लैक फ्यूल टैंक के साथ टैंक एक्सटेंशन और नकल गार्ड ऑरेंज है, जबकि टैंक एक्सटेंशन पर ग्राफिक्स ब्लैक और व्हाइट हैं। दूसरी ओर, ग्रे-व्हाइट विकल्प में फ्यूल टैंक और ऑरेंज नकल गार्ड व्हाइट हैं, जबकि ग्राफिक्स ऑरेंज और व्हाइट कलर में है। KTM एडवेंचर 250 और एडवेंचर 390 की कीमत क्रमश: 2.46 लाख रुपये और 3.38 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।