Page Loader
2025 KTM RC 200 को मिली नई TFT डिस्प्ले, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं 
2025 KTM RC 200 में नई TFT डिस्प्ले दी गई है (तस्वीर: KTM मोटरसाइकिल)

2025 KTM RC 200 को मिली नई TFT डिस्प्ले, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं 

May 27, 2025
10:39 am

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल ने हाल ही में RC 200 को नए मेटैलिक ग्रे रंग विकल्प के साथ अपडेट किया था और इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाया गया। अब इस बाइक में नया TFT कलर डिस्प्ले जोड़ा गया है, जो KTM ड्यूक 200 के समान है और यह मौजूदा LCD डैश पैनल की जगह लेता है। नई TFT स्क्रीन बॉन्डेड ग्लास का उपयोग कर बनाई गई है, जो खरोंचों के लिए प्रतिरोधी है।

खासियत 

नए डिस्प्ले में मिलेंगी ये सुविधाएं

KTM RC 200 के साथ पेश की गई नई 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले ब्लूटूथ और KTM ऐप के माध्यम से कनेक्टिविटी की सुविधा देती है। TFT डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल को म्यूजिक और नेविगेशन अलर्ट के साथ एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा 4-वे मेन्यू स्विच के साथ एक नया स्विच क्यूब यूजर्स को डिस्प्ले के विभिन्न कार्यों को आसानी से एक्सेस करने की अनुमति देता है। सुविधाओं के साथ यह बाइक के प्रीमियम लुक को भी बढ़ाती है।

पावरट्रेन 

कैसा है बाइक का पावरट्रेन?

मोटरसाइकिल में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। यह अभी भी 199.5cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन (25PS/19.2Nm) और ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। KTM RC 200 ग्राहकों के लिए 3 रंग- ब्लैक, ब्लू और मेटैलिक ग्रे विकल्प दिए गए हैं। अपडेटेड बाइक की कीमत 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह यामाहा R15 V4, बजाज पल्सर RS200 और हीरो करिज्मा XMR को टक्कर देती है।