Page Loader
हीरो एक्सपल्स 160 टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी, ये जानकारी आईं सामने 
हीरो एक्सपल्स 160 बाइक किफायती ऑफ-रोडर होगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो एक्सपल्स 160 टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी, ये जानकारी आईं सामने 

May 24, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार के लिए ऑफ-रोडर एक्सपल्स 160 लाने की तैयाारी कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में एक एयर-कूल्ड इंजन दिखाई दिया है, जो मौजूदा एयर-कूल्ड 200cc यूनिट से अलग दिखता है। यह इंजन आकार में छोटा है और कंपनी के दूसरे पावरट्रेन से तुलना करने पर यह एक्सट्रीम 160R में देखे गए 163cc इंजन जैसा दिखता है। इसे एक्सपल्स 200 से नीचे रखा जाएगा या शायद रिप्लेस किया जाएगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी एक्सपल्स 160

एक्सपल्स 160 की तस्वीरों की एक्सपल्स 200 से तुलना करने पर पता चलता है कि हीरो ने डिजाइन और बॉडी पार्ट्स को बरकरार रखा है। लेटेस्ट बाइक में आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के व्हील के साथ समान सस्पेंशन हो सकता है। यह एक्सपल्स 200 के बेस वेरिएंट के 159 किग्रा और प्रो वेरिएंट के 161 किग्रा वजन से हल्की होगी। इस ऑप-रोड मोटरसाइकिल को इम्पल्स के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा सकता है।

पावरट्रेन 

कैसा होगा बाइक का पावरट्रेन?

इसमें 163cc एयर-कूल्ड, 4V इंजन दिया जा सकता है, जिसकी अधिकतम पावर 16.9PS और टॉर्क 14.6Nm होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में एक्सपल्स 200 के पेटल डिस्क के विपरीत गोलाकार डिस्क ब्रेक दिए हैं। ऑयल कूलिंग और विंडशील्ड के लिए रेडिएटर नहीं है और सिरों पर टिका हुआ नकल गार्ड है। इस दोपहिया वाहन की कीमत एक्सपल्स 200 की शुरुआती 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।