Page Loader
CNG कार को सुरक्षित रखने के लिए करें ये उपाय, हादसे की संभावना होगी कम 
CNG कार में रखरखाव की कई चुनौतियां होती हैं (तस्वीर: एक्स/@LikombeSr)

CNG कार को सुरक्षित रखने के लिए करें ये उपाय, हादसे की संभावना होगी कम 

Jul 13, 2025
05:27 pm

क्या है खबर?

CNG कार एक सस्ते ईंधन विकल्प से संचालित होने के साथ कम उत्सर्जन पैदा करती हैं। इस कारण इन्हें पर्यावरण के अनुकूल वाहन भी कहा जाता है। गाड़ी में CNG किट लगाना और इनका रखरखाव चुनौतीपूर्ण होता है। अगर, आप आवश्यक सावधानियां नहीं बरतते हैं तो इससे अप्रिय घटनाएं भी हो सकती हैं। आपके पास भी ऐसी गाड़ी है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।

अनाधिकृत किट 

अनाधिकृत CNG किट लगवाने से बचें

कई कार निर्माता फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ ऐसी गाड़ियां पेश करती है, जिन्हें खरीदना ही बेहतर विकल्प होता है। कई लोग अपनी पेट्रोल मॉडल को CNG कारों में बदलने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे स्थानीय मैकेनिक के जरिए CNG किट लगवाते हैं, लेकिन किसी भी अनाधिकृत डीलर से इसे लगवाने से बचना चाहिए। इसका इंस्टॉलेशन सही नहीं होने से गैस लीकेज का खतरा बन रहता है। यह हादसे का कारण बन जाता है।

घटिया सामग्री 

घटियां सामग्री से बचें 

CNG किट लगवाते समय घटिया सामान लगवाने से बचें। सिलेंडर और ईंधन लाइनें उच्च गुणवत्ता की हों और उद्योग मानकों के अनुसार निर्मित हों। यह किट आपकी कार के अनुकूल हो। यह आग लगने का कारण और कार के पुर्जों को नुकसान पहुंचने का कारण बन सकता है। स्पार्क प्लग इंजन के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक हैं क्योंकि ये ईंधन के दहन के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। किट के साथ CNG के अनुकूल नया स्पार्क प्लग लगवाएं।

परीक्षण प्रमाणपत्र 

किट के लिए जरूर प्राप्त करें यह प्रमाणपत्र 

किट लगवाने के बाद आपको अधिकृत डीलर से CNG सिलेंडर परीक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करना जरूरी है। CNG कार स्टार्ट करते समय इंजन के गर्म होने तक हमेशा पेट्रोल मोड पर रखना चाहिए। इससे इंजन की लाइफ लंबी हो जाती है। नियमित रूप से सिलेंडर और ईंधन लाइंस की जांच करें और सिलेंडर को जरूरत से ज्यादा भरने से भी बचना चाहिए। इससे गैस लीक हो सकती है। नियमित अंतराल पर सर्विस से कार के पुर्जे सही रहते हैं।