Page Loader
नई बजाज पल्सर NS160 और NS200 से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से क्या है अलग 
नई बजाज पल्सर NS160 और NS200 को LED हेडलाइट के साथ अपडेट किया है (तस्वीर: बजाज)

नई बजाज पल्सर NS160 और NS200 से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से क्या है अलग 

Feb 19, 2024
12:28 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी अपडेटेड NS160 और NS200 बाइक्स से पर्दा हटा दिया है। दोपहिया वाहनों को नई LED हेडलाइट और डिजिटल डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस बदलाव के साथ दोनों के लुक में काफी बदलाव नजर आ रहा है। बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। इसके अलावा नई बजाज पल्सर NS160 और NS200 का डिजाइन दोनों के मौजूदा मॉडल के समान ही हैं।

लुक 

नई हेडलाइट से बाइक्स को मिला आकर्षक लुक 

अपडेटेड पल्सर बाइक्स की नई LED हेडलाइट के चारों ओर लाइटिंग बोल्ट आकार की DRL इसके फेसिया को और आकर्षित बनाती है। इसके साथ ही LED इंटीकेटर भी दिए हैं, जो कि पल्सर N250 के समान नजर आते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक्स में नए स्विचगियर के साथ डिजिटल डैश मिलता है। यह डिस्प्ले यूजर को बजाज राइड कनेक्ट ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन से जोड़ने की सुविधा देती है। इससे इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा मिलेगी।

पावरट्रेन 

पहले के समान है दोनों बाइक्स का इंजन 

नई बजाज पल्सर NS160 में पहले के समान 160cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसी प्रकार, बजाज पल्सर NS200 में पहले के समान 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड होगा, जो 24bhp की पावर और 18.74Nm का टॉर्क पैदा करता है। अभी तक दोनों बाइक्स की कीमत घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है यह मौजूदा NS160 की 1.37 लाख रुपये और NS200 1.46 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा होगी।