Page Loader
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 1.20 लाख डॉलर के पार 
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड (तस्वीर: पिक्साबे)

बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 1.20 लाख डॉलर के पार 

Jul 14, 2025
10:18 am

क्या है खबर?

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज (14 जुलाई) इतिहास रचते हुए पहली बार 1.20 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। क्रिप्टो बाजार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिटकॉइन आज 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,20,893.86 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह रिकॉर्ड ऊंचाई ऐसे समय पर आई है जब दुनियाभर में डिजिटल संपत्तियों में फिर से निवेशकों की रुचि बढ़ी है और बाजार में स्थिरता की उम्मीद की जा रही है।

अन्य टोकन

एथेरियम, स्टेलर और अन्य टोकन में भी उछाल

बिटकॉइन की बढ़त के साथ एथेरियम भी 3.28 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,054.96 डॉलर पर पहुंच गया, जिसका बाजार पूंजीकरण 368.77 अरब डॉलर रहा। स्टेलर (XLM) में भी सप्ताह के मध्य तक 14 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। कॉसमॉस और NEAR जैसे अन्य टोकन ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर, विभिन्न क्रिप्टो टोकनों में सक्रिय निवेशकों की भागीदारी देखने को मिली और बाजार में सकारात्मकता बढ़ी।

 बाजार 

ETF और अमेरिकी विधेयकों से बढ़ा बाजार में भरोसा

कॉइनस्विच के अनुसार, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) के निरंतर प्रवाह और अमेरिका में क्रिप्टो वीक से जुड़ी विधायी गतिविधियों ने बाजार को सहारा दिया। क्लैरिटी एक्ट, जीनियस एक्ट और एंटी-CBDC विधेयकों से नियामकीय स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। मुड्रेक्स के CEO एडुल पटेल ने बताया कि बिटकॉइन अब बाजार पूंजीकरण में छठी सबसे बड़ी संपत्ति बन चुका है और भविष्य में यह 1.25 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है।