
कावासाकी वर्सेस-X 300 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में वर्सेस-X 300 को लॉन्च कर दिया है। यह 2 रंग- कैंडी लाइम ग्रीन/मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक और पर्ल होराइजन व्हाइट में उपलब्ध है।
कावासाकी वर्सेस-X 300 के जरिए कंपनी का लक्ष्य 300cc से 500cc एडवेंचर सेगमेंट में महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करना है।
यह भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत इन दोनों बाइक्स से ज्यादा है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
वर्सेस-X 300 का डिजाइन इसके वैश्विक स्पेक मॉडल के समान है, जिसमें लंबी विंडस्क्रीन, सिंगल पॉड हैलोजन हेडलैंप, टैंक एक्सटेंशन के साथ लंबा फ्यूल टैंक और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है।
लेटेस्ट बाइक में मजबूत लगेज रैक के साथ एक चंकी रियर ग्रैब रेल, हवा के झोंकों को कम करने में के लिए सेमी-फेयरिंग, आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स दिए हैं।
इसके अलावा सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट, मिड-सेट फुटपेग और वाइड-सेट और राइज्ड हैंडलबार है।
कीमत
इतनी है इस एडवेंचर बाइक की कीमत
मोटरसाइकिल में कावासाकी निंजा 300 का 269cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया है, जो स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
सस्पेंशन के लिए इसमें आगे RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक दिए हैं।
यह ड्यूल-चैनल ABS के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर से लैस है, जबकि फॉग लाइट्स, नकल गार्ड्स, पैनियर एक्सेसरीज में उपलब्ध हैं। इस दोपहिया वाहन की कीमत 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।