
ओला रोडस्टर X की डिलीवरी 23 मई से होगी शुरू, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर X की डिलीवरी 23 मई से शुरू करने की तैयारी कर रही है।
रोडस्टर X का उत्पादन फ्यूचर फैक्ट्री में अप्रैल में शुरू किया गया था और यह ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत रूप से जांच करने के लिए पहले से ही कुछ डीलरशिप पर उपलब्ध है।
यह बैटरी विकल्पों के आधार पर 3 वेरिएंट में आती है। इससे पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने डिलीवरी को 2-3 बार आगे खिसका दिया था।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है रोडस्टर X
रोडस्टर X में 4.3-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
सभी वेरिएंट में ब्रेक-बाय-वायर तकनीक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। मोटरसाइकिल में आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर लगे हैं, जबकि 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
कीमत
इतनी है इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
इलेक्ट्रिक बाइक में 2.5kWh वेरिएंट फुल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यह 3.4 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और अधिकतम गति 105 किमी/घंटा है।
3.5kWh वेरिएंट 196 किलोमीटर रेंज और 118 किमी/घंटा की अधिकतम गति देता है। 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे और 4.5kWh वेरिएंट को 3.1 सेकेंड लगते हैं, जबकि बड़ी बैटरी 252 किलोमीटर की रेंज देता है।
बाइक की कीमत 74,999-94,999 रुपये (प्रारंभिक एक्स-शोरूम) के बीच है।