Page Loader
2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 हुई लाॅन्च, जानिए कितनी है कीमत
बजाज ने अपडेटेड पल्सर N150 और पल्सर N160 को लॉन्च किया है (तस्वीर: बजाज)

2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 हुई लाॅन्च, जानिए कितनी है कीमत

Jan 31, 2024
12:28 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी पल्सर N150 और पल्सर N160 के अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। दोनों बाइक्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट LCD क्लस्टर जोड़ा गया है, जो अब बजाज राइड कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, अपडेटेड बजाज पल्सर में बाएं स्विचगियर पर एक नया मोड बटन दिया गया है। पल्सर N160 काले, लाल और नीले रंग में उपलब्ध होगी, जबकि N150 को काले और सफेद रंग में पेश किया है।

डिजाइन 

मौजूदा मॉडल्स जैसा ही है डिजाइन 

बजाज पल्सर N160 के फीचर N250 के समान हैं, जिसमें LED DRLs, ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं। दूसरी तरफ, पल्सर N150 भी मौजूदा मॉडल के समान फीचर के साथ पेश की गई है। हालांकि, लेटेस्ट बाइक्स में इंस्ट्रूमेंट LCD क्लस्टर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए मोबाइल से जोड़कर कॉल, मैसेज अलर्ट, मोबाइल सिग्नल और बैटरी लेवल, गियर पोजीशन इंडिकेटर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कीमत 

इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत 

पल्सर N160 में 164.82cc, DTS-i इंजन दिया गया है, जो 15.8bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन एक लीटर पेट्रोल में लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। दूसरी ओर, पल्सर N150 में 149.68cc का इंजन मिलता है, जो 14.3bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेता करता है। 2024 पल्सर N160 की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये है, जबकि N150 को 1.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।