Page Loader
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलना कब है जरूरी? आने लगती हैं ये परेशानी 
इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कम होना बैटरी में खराबी का संकेत है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलना कब है जरूरी? आने लगती हैं ये परेशानी 

May 10, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का चलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हर महीने हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री होती है। इनमें सबसे बड़ी समस्या बैटरी को लेकर आती है, जो लापरवाही के कारण खराब हो जाती है और अनदेखी करने पर बड़े नुकसान का भी कारण बन सकती हैं। ऐसे में बैटरी को समय रहते बदल देना सही रहता है। आइये जानते हैं बैटरी खराब होने से पहले स्‍कूटर किस तरह के संकेत देता है।

चार्जिंग की समस्या 

चार्जिंग की समस्या आना बैटरी में खराबी का संकेत 

आपका इलेक्ट्रिक वाहन फुल चार्ज करने के बाद भी पहले जितनी रेंज नहीं देता है, तो यह बैटरी की क्षमता कमजोर पड़ने का संकेत है। साथ ही बैटरी को फुल चार्ज होने में पहले की तुलना में काफी अधिक समय लगता है, तो यह खराबी की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा, बैटरी की चार्जिंग जल्द खत्म होना या बिल्कुल भी चार्ज नहीं होना दर्शाता है कि अब आपके स्कूटर की बैटरी को बदलने का समय आ गया है।

स्टार्ट में परेशानी 

बैटरी में विकृति आना भी खराबी का संकेत 

बैटरी का फूलना, रिसाव या अन्य विकृति दिखने वाले कारण हैं, जो आने वाले हादसे से बचने के लिए बैटरी बदलने का संकेत हैं। साथ ही अचानक से पावर कट और फुल चार्ज के बावजूद टॉप स्पीड पकड़ने में स्कूटर को परेशानी आना भी बैटरी में खराबी का परिणाम है। इसके अलावा, स्कूटर चलाते समय अजीब तरह की आवाज आना, स्टार्ट करने में परेशानी और लाइट्स की रोशनी कम होना भी यही बताते हैं कि बैटरी को जल्द बदलवा दें।