गर्मी के मौसम में ऐसे रखें बाइक का ध्यान, वरना सीज हो सकता है इंजन
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे मौसम में हर तरह के वाहन को चलाने में कई तरह की परेशानी आती है। बाइक को ताे खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि अनदेखी के कारण तेज गर्मी में इसका इंजन तक सीज हो सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई तरह की छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं। आइये जानते हैं गर्मी में मोटरसाइकिल की किस तरह से देखभाल की जा सकती है।
समय पर बदलें बाइक में कूलेंट
गर्मी के मौसम में बाइक की समय पर सर्विस कराकर आने वाली कई तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। इसके अलावा, इंजन ऑयल को भी चेक करते रहना चाहिए। अगर, इसका लेवल कम हो गया है या ऑयल खराब हो गया, तो तत्काल बदलवा दें। क्योंकि यह आपके इंजन को गर्म होने से बचाने में सबसे महत्त्वपूर्ण है। लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली बाइक में कूलेंट का स्तर बनाए रखना और रेडिएटर को भी चेक करा लेना सही रहता है।
गर्मी में ये रखें सावधानी
गर्मी में बाइक के एयर फिल्टर को भी साफ रखना चाहिए। क्योंकि इन दिनों में यह धूल-मिट्टी से जल्दी चोक हो जाता है। अधिक तापमान के दौरान बाइक के टायर्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए ट्यूल को पंचर होने या फटने से बचाने के लिए सही हवा का प्रेशर रखना जरूरी है। मोटरसाइकिल को धूप में पार्क करने और ईंधन से टैंक को फुल भरवाने से बचना चाहिए। साथ ही इंजन फिन्स की सफाई इसे ठंड़ा रखती है।