कोरोना महामारी के दौर में बढ़ी इंश्योरेंस क्लेम की संख्या, किए 4,880 करोड़ रुपये के दावे
क्या है खबर?
पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ स्वास्थ्य बीमा के दावे भी बढ़ते जा रहे हैं।
जनरल इंश्योरेंस उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो 29 सितंबर तक 3.18 लाख लोगों ने 4,880 करोड़ रुपये की राशि के स्वास्थ्य बीमा दावे किए हैं। इसमें से इंश्योरेंस कंपनियों ने 1,964 करोड़ रुपये के 1.97 लाख दावों का निस्तारण कर दिया है।
स्थिति
पूरे देश से आ रहे हैं बीमा दावे
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार एक निजी इंश्योरेंस कंपनी के उत्पाद प्रमुख ने बताया कि वर्तमान में स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि पूरे देश से बीमा दावे आ रहे हैं। कुछ समय पहले तक केवल मेट्रों शहरों से ही अधिक दावे मिल रहे थे।
उन्होंने आशंका जताई है कि चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में स्वास्थ्य बीमा दावों का अनुपात 100 प्रतिशत से भी अधिक होगा। अब अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी दावे आ रहे हैं।
जानकारी
महाराष्ट्र से आए सबसे ज्यादा दावे
अधिकारियों की माने तो सबसे ज्यादा 1,710 करोड़ रुपये के 1.35 लाख दावे महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु से 32,830 और गुजरात से 27,913 क्लेम आए हैं। अधिकारियों ने अब देश के अन्य राज्यों में भी दावे बढ़ने की आशंका जताई है।
सबसे ज्यादा
अगस्त में आए सबसे ज्यादा दावे
अधिकारियों के अनुसार अनुसार अगस्त महीने तक कुल 2,641 करोड़ रुपये के राशि के लिए 1.69 लाख से ज्यादा दावे आए थे।
इसके पहले जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक कुल 1,300 करोड़ रुपये के राशि के लिए 80 हजार से ज्यादा दावे आए थे।
इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार बीमाधारकों के कोरोना वायरस के इलाज के लिए 19 जून तक 281 करोड़ रुपये की राशि के लिए 18,100 से अधिक दावे मिले थे।
दावे
आठ लाख रुपये तक के आ रहे दावे
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 1.5 लाख रुपये और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपये के दावे मिले हैं। गंभीर हालत में ICU में भर्ती होने वाले मरीजों के आठ लाख रुपये तक के दावे आ रहे है।
हाल ही में ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया था कि यदि सितंबर से प्रतिमाह 1,105 करोड़ रुपये के दावे आते हैं तो वित्त वर्ष 2021 में दावों की कुल राशि 10,500 करोड़ रुपये होगी।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 86,821 नए मामले सामने आए और 1,181 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 63,12,584 हो गई है, वहीं 98,678 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,705 हो गई है।
देश में बीते एक हफ्ते से अधिक समय से 90,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।