कार की पावर विंडो का रखरखाव करना है आसान, बस इस्तेमाल करें ये टिप्स
वर्तमान में आने वाली कारें पावर विंडो के फीचर के साथ आती हैं। शुरुआती दौर में यह आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज के तौर पर आया, जिसे कार खरीदने के बाद लगाया जा सकता था। बाद में पावर विंडो ने पारंपरिक मैनुअल हैंडल की जगह ले ली। बटन की मदद से खिड़कियों को आसानी से ऊपर-नीचे किया जा सकता है। अनदेखी के कारण पावर विंडो कभी भी धोखा दे सकती हैं। आइये जानते हैं कार की पावर विंडो की देखभाल कैसे करें।
खिड़की के खांचे को रखें साफ
कार की पावर विंडो के सही से काम करने के लिए खिड़की के खांचे को साफ रखेंं। शीशे को पूरी तरह नीचे करके स्प्रे और कपड़े की मदद से गंदगी को हटा दें। इसके अलावा एयर प्रेशर से भी इसमें फंसा कचरा साफ किया जा सकता है। अगर, रबर खराब हो गई है, तो इसे तत्काल बदलवा दें। साथ ही सिलिकॉन ल्यूब या सफेद लिथियम ग्रीस का खांचे में स्प्रे करना विंडो को आसानी से चलाने में मददगार होता है।
पावर विंडो को लेकर कभी नहीं करें यह गलती
अक्सर लोग पावर विंडो के ग्लास को बार-बार ऊपर-नीचे करने की गलती करते हैं, जबकि 3-4 चक्र से अधिक समय तक लगातार ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे विंडो मोटर जल सकती है। इसके लिए पावर विंडो लॉक का इस्तेमाल करना सही रहता है, जिससे अगर आपकी ऊंगलियां बटन पर लग भी जाए, तो भी पावर विंडो सक्रिय नहीं हो। स्विच को ऊपर-नीचे क्लिक करने के बाद भी शीशा नहीं खुल रहा है, तो इसे तत्काल मैकेनिक से चेक कराएं।