Page Loader
गर्मियों में कार में लगवाएं ये एक्सेसरीज, सफर बन जाएगा मजेदार 
गर्मी के दिनों में कुछ एक्सेसरीज लगवा कर आप गाड़ी को गर्म होने से बचा सकते हैं (तस्वीर: जीप)

गर्मियों में कार में लगवाएं ये एक्सेसरीज, सफर बन जाएगा मजेदार 

May 02, 2024
07:04 pm

क्या है खबर?

गर्मी के दिनों में कार से सफर करना भी तेज धूप में मुश्किल बन जाता है। भले ही आपकी गाड़ी में एयर कंडीशनर (AC) लगा हो, लेकिन इसकी ठंड़ी हवा भी सुकून नहीं दे पाती। धूप में पार्क आपकी गाड़ी भट्‌टी की तरह तपने लगती है। इससे कार में लंबा सफर करना करना मुश्किल हो जाता है। आइये जानते हैं कुछ कमाल की एक्सेसरीज, जो गाड़ी के केबिन को ठंड़ा रखकर आपका सफर मजेदार बनाते हैं।

सोलर पावर फैन 

सोलर पावर फैन रखता है केबिन को ठंड़ा 

विंडशील्ड स्क्रीन धूप को रोककर गर्मी को अंदर नहीं आने देती है, जिससे आपकी कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग और सीट कम गर्म होते हैं। विंडशील्ड और खिड़कियों पर सनशेड्स और सीट्स पर वेंटीलेटेड कवर का इस्तेमाल गर्मी से राहत देता है। साथ ही विंडों पर सोलर पावर फैन लगा सकते हैं, जो सौर ऊर्जा से चलते हुए केबिन की हीट बाहर निकलता है। कार में तापमान को अपने आप नियंत्रित रखने के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर लगवा सकते हैं।

डिवाइस 

ब्लोअर तेजी से गर्म करता है केबिन 

AC की हवा को केबिन में तेजी से फैलाने के लिए ब्लोअर अच्छा डिवाइस हो सकता है। इसे चालू करते ही यह AC से निकली हवा को तेजी से बाहर फेंकता है, जिससे कार ठंड़ी होने में कम समय लगता है। आप बैकरेस्ट के लिए कूलिंग कुशन का उपयोग करके आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, केबिन को ठंड़ा रखने के लिए विंडाे को थोड़ा खुला रखने के दौरान विंडो वाइजर धूल-मिट्‌टी को अंदर आने से रोकता है।