टाटा अविन्या रेंज कारों में इस्तेमाल करेगी JLR का आर्किटेक्चर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है।
इसी रणनीति के तहत कंपनी अपने स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के EMA इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर को साझा करेगी।
टाटा मोटर्स के ग्रुप मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पीबी बालाजी ने कहा, इस EMA आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कंपनी अविन्या कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक कार की आगामी प्रीमियम रेंज में करेगी।
बता दें, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इस कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था।
बयान
साझेदारी को लेकर कंपनी ने यह कहा
कंपनी ने CFO ने बताया कि अविन्या सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि एक आर्किटेक्चर है जो भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक रेंज का उत्पादन करेगा।
उन्होंने कहा कि यह टाटा मोटर्स की स्केटबोर्ड EV या जनरेशन-3 उत्पादों में बदलाव की रणनीति का हिस्सा है।
बालाजी ने बताया, "जब हमने प्योर EVs के लिए एक प्लेटफॉर्म की तलाश की तो अविन्या के लिए JLR आर्किटेक्चर अच्छी तरह से फिट बैठता है।"
फायदा
नए प्लेटफॉर्म से आगामी EVs में मिलेगी ये सुविधाएं
JLR का EMA प्लेटफॉर्म से आगामी EVs में उन्नत इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर, कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट क्षमता के साथ अंदर अधिक स्पेस और आरामदायक होगा।
टाटा ने दावा किया है कि EMA में सेल-टू-पैक बैटरी तकनीक, बैटरी प्रबंधन और एक चार्जिंग सिस्टम होगा।
इस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से कंपनी को इसके डवलपमेंट में लगने वाला समय और लागत की बचते होगी और हाई-एंड EV सेगमेंट में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।