
भारत में शुरू हुई जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक SUV की प्री बुकिंग, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
भारत में जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार आई-पेस की प्री बुकिंग शुरू हो गई है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
लॉन्च से पहले ही कंपनी की ओर से इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्री बुकिंग करने वालों को इसकी डिलीवरी मार्च 2021 में की जाएगी।
इसकी कीमत और फीचर्स नीचे से जानें।
फायदा
प्री बुकिंग से हो सकता है फायदा
देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ता देख कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतार रही हैं।
जगुआर की तरह ऑडी से लेकर टेस्ला तक, कई कंपनियां 2021 में इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च करने वाली हैं।
ऐसे में जुगआर की ओर से लिया गया प्री बुकिंग का फेसला उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
लंबे समय से लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार करने वाले बिना देर किए इसे बुक कर सकते हैं।
जानकारी
कार तैयार होने में लग गए चार साल
कंपनी को इस कार को तैयार करने में लगभग चार साल का समय लगा है।
अन्य जगुआर कारों की तरह इसमें लंबा बोनट नहीं दिया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें कोई इंटरनल कंब्यूशन इंजन नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छोटा बोनट एयरोडायनामिक्स (वायुगतिकी) को बेहतर बनाने में मदद करता है।
इस कार को स्लीक LED हैडलैंप्स और हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रेंज
क्या है रेंज?
इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने इससे पर्दा उठा दिया था।
कार में लाइट इंटीग्रेटेड ORVMs भी लगे हैं। इसे लॉन्च से पहले कई परीक्षणों से होकर गुजरना पड़ा है।
इसकी मोटर 395bhp की पॉवर और 696nm का अधिकतम टार्क देगी।
यह 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस SUV की रेंज 480 किलोमीटर से अधिक होगी।
सुविधाएं
ग्राहकों को सर्विस के साथ-साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
कंपनी ने इसमें 90kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है, जिस पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी।
100kW रैपिड चार्जर का उपयोग कर यह 45 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। वहीं 7kW AC वालबॉक्स से यह 10 घंटों में चार्ज हो पाएगी।
बात दें कि ग्राहकों को पांच साल के लिए सर्विस, पांच साल के जगुआर रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) के साथ-साथ 7.4 किलोवॉट का AC माउंटेड चार्जर भी दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें S, SE और HSE शामिल हैं। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से शुरू होगी। बेहतरीन फाचर्स वाली यह इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।