
JSW-MG के बीच जल्द हो सकती है साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार उतारने की है योजना
क्या है खबर?
जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) समूह अब इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है।
भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना को साकार करने के लिए कंपनी ने MG मोटर इंडिया में हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के बारे में आधिकारिक घोषणा दिवाली तक होने की संभावना है। बता दें, MG मोटर इंडिया, चीन की SAIC मोटर के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, JSW समूह ने MG मोटर इंडिया में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
यह अधिग्रहण भारत में EV क्षेत्र में मजबूत पकड़ हासिल करने की JSW की रणनीति का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसमें मजबूत स्थानीयकरण प्रयासों पर जोर दिया गया है।
हालांकि, इस बारे में दोनों ही कंपनियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इलेक्ट्रिक कार
अगले साल नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना
सूत्रों के अनुसार, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला JSW ग्रुप का उद्देश्य जनवरी, 2024 तक नए कॉर्पोरेट गठबंधन के माध्यम से एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करना है।
यह स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने और EV को अपनाने की दिशा में भी बड़ा कदम होगा।
इस साझेदारी में JSW स्टील और JSW एनर्जी शामिल नहीं होंगी, जो JSW समूह की यूनिट्स हैं। इस साझेदारी में सज्जन जिंदल से जुड़ी एक निजी कंपनी भाग लेगी।