
जगुआर I-पेस की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार किए शोरूम
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर इंडिया (JLR) जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-पेस (I-PACE) लॉन्च करने वाली है।
इससे पहले ही कंपनी ने देश के 19 शहरों में बने अपने 22 रिटेल आउटलेट्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के लिए तैयार कर लिया है ताकि ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारें खरीदने में दिक्कत न आए।
बता दें कि I-पेस की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसे पहले 9 मार्च को लॉन्च किया जाना था।
जानकारी
इस तरह शोरूम्स को किया गया तैयार
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके सभी आउटलेट्स को EV की बिक्री, स्टाफ और इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस देने आदि के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।
भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार की एंट्री से पहले ही आउटलेट्स में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
बता दें कि I-पेस को भारत में 9 मार्च की जगह अब 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
टाटा पावर के EZ चार्ज नेटवर्क का कर पाएंगे उपयोग
जानकारी के मुताबिक स्टाफ को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे कार के फीचर्स आदि के बारे में ग्राहकों को विस्तार से समझा पाएंं।
इसके अलावा कंपनी ने 22 रिटेल आउटलेट्स पर 35DC वाले फास्ट चार्जर्स लगाए हैं।
ग्राहक टाटा पावर के EZ चार्ज नेटवर्क का उपयोग कर भी I-पेस को चार्ज कर पाएंगे। इसके अंर्तगत देश के मॉल, कार्यालयों, आवासीय परिसरों और राजमार्ग जैसी जगहों पर 200 से अधिक DC फास्ट चार्जिंग प्वाइंट आते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का डिजाइन?
अगर अपकमिंग जुगआर I-पेस की डिजाइन की बात करें तो इसमें ढलान वाली छत, काले रंग की सिंगल पीस ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
साथ ही कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और डिजाइनर एलॉय व्हील्स से लैस है।
इसे कई कलर ऑप्शन्स यूलॉन्ग व्हाइट, इंडस सिल्वर, फिरेंज रेड, सेंटोरिनी ब्लैक आदि में लॉन्च किया जा सकता है।
केबिन
केबिन इन सुविधाओं से होगा लैस
जगुआर I-पेस में एक शानदार केबिन दिया गया है। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
केबिन में एक ऑप्शनल पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक 380W मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और अडेपटिव क्रूज कंट्रोल के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील लगा होगा।
साथ ही इसका केबिन 12.0 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल जैसी सुविधाओं से लैस होगा।
रेंज
क्या होगी कार की रेंज?
इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 90kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा।
यह 389bhp की पावर और 696Nm का अधिकतम टॉर्क देगी।
बता दें कि I-पेस 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
वहीं, इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 480 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर पाएगी।
इसमें सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर और 3D सराउंड कैमरा मिलेगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
जगुआर I-पेस की सटीक कीमत तो 23 मार्च को लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, इसके फीचर्स और खबरों के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास होगी।