टाटा सफारी फेसलिफ्ट 4 वेरिएंट्स में देगी दस्तक, इसके किस ट्रिम में क्या होंगे फीचर्स?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसके वेरिएंट्स की जानकारी लीक हो गई है। टाटा इस कार को स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एडवेंचर प्लस वेरिएंट में उतारने वाली है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी लाए हैं।
टाटा सफारी स्मार्ट
टाटा सफारी स्मार्ट ट्रिम इस गाड़ी का बेस मॉडल है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होगा, लेकिन हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। सफारी स्मार्ट में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
टाटा सफारी प्योर
टाटा सफारी प्योर को सेगमेंट में स्मार्ट ट्रिम से ऊपर रखा जाएगा। इसमें प्योर ट्रिम के सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस मॉडल में 10.24-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने में सक्षम होगी। इस ट्रिम में 6-स्पीकर सेटअप, स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रिक ORVMs, रियर वॉशर/वाइपर और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस ट्रिम में भी 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है।
टाटा सफारी एडवेंचर
टाटा सफारी एडवेंचर इस गाड़ी का सेकेंड टॉप मॉडल वेरिएंट है। इसमें 18-इंच के अलॉय-व्हील्स, कैरावैन केबिन थीम, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, टेरेन मोड, एम्बिएंट लाइटिंग, LED फॉगलाइट्स, रियर डिफॉगर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर विंडो आर्मरेस्ट और कई ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस मॉडल को 7-सीटर वेरिएंट में उतारा जाएगा। मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस
एडवेंचर प्लस टाटा सफारी का टॉप वेरिएंट है। इसमें 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑटो हेडलाइट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस मॉडल में ब्लैक डार्क वेरिएंट का भी विकल्प मिलेगा। कंपनी इस मॉडल को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) की भी पेशकश कर सकती है। इस मॉडल में भी पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।
क्या होगी टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत?
टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास होगी। वर्तमान में इसे 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा सफारी को सबसे पहले 1998 में लॉन्च किया गया था। यह देश में बनी पहली 4-व्हील ड्राइव कार थी। कंपनी ने इस गाड़ी को लग्जरी केबिन और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया था। देश में लॉन्च होने के बाद 2005 में इस SUV को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 3-लीटर इंजन जोड़ा गया। 2007 में कंपनी ने सफारी डिकोर पेश किया। 2012 में कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को अपडेट कर सफारी का स्ट्रॉम मॉडल लॉन्च किया।