टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y की कीमतों में हुई कटौती, कितने घटे दाम?
टेस्ला ने अमेरिका में मॉडल 3 और मॉडल Y की कीमतों में कटौती की है। टेस्ला मॉडल 3 की कीमत 1,250 डॉलर (1.03 लाख रुपये) और मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार अब 2,000 डॉलर (करीब 1.66 लाख रुपये) सस्ती हो गई है। बताया जा रहा है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते इन गाड़ियों के दाम कम करने पड़े हैं। गौरतलब है कि मॉडल 3 कंपनी की सबसे किफायती EV है, वहीं मॉडल Y सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है।
टेस्ला कारों का बढ़ाएगी प्रोडक्शन
टेस्ला ने अपनी काराें की कीमतों में कटौती कर दुनियाभर के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कीमतों को लेकर एक नई प्रतिस्पर्धा छेड़ दी है। हालांकि, इससे कंपनी के कुल लाभ प्रभावित होगा, लेकिन इसके लिए टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर देगी। एलन मस्क की कंपनी 2030 तक वैश्विक स्तर पर 20 लाख EV बेचने की योजना बना रही है। यह उसके लिए एक मुश्किल चुनौती है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
ये है इन गाड़ियों की नई कीमत
टेस्ला मॉडल 3 में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव (279ps) और ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइवर (315ps) का विकल्प मिलता है। ये पावरट्रेन एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 513 किलोमीटर और 629 किलोमीटर की रेंज देते हैं। अब इसकी कीमत 40,240 डॉलर (33.47 लाख रुपये) से घटकर 38,990 डॉलर (32.43 लाख रुपये) हो गई है। टेस्ला मॉडल Y सिंगल चार्ज में 485 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी कीमत 50,490 डॉलर (42 लाख रुपये) से कम होकर 48,490 डॉलर (40.34 लाख रुपये) है।