विजन मर्सिडीज-मेबैक 6 कॉन्सेप्ट कार से 11 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, ये मिलेंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 11 अक्टूबर को भारत में अपनी विजन मर्सिडीज-मेबैक 6 काे प्रदर्शित करने जा रही है। इससे लगता है कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर काफी गंभीर है। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से पहली बार 2017 में वैश्विक स्तर पर पर्दा उठाया गया था। यह कूपे लुक वाली आकर्षक कार है, जो इसके रेट्रो गलविंग दरवाजे खुलने पर और भी शानदार दिखती है। लग्जरी कार का केबिन भी आधुनिक और आरामदायक सुविधाओं से सुसज्जित है।
ऐसा होगा कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन
विजन मर्सिडीज-मेबैक 6 एक 18.5-फीट लंबी, 2+2 कॉन्सेप्ट कार है, जिसमें एक लंबा बोनट, नीची छत एक एयरो कूपे की याद ताजा करती है। इसमें आकर्षक क्रोम ग्रिल को पिछले मेबैक मॉडल्स जैसा तैयार किया है, लेकिन उनसे अलग दिखाने के लिए थोड़ा डिजाइन बदला है। इलेक्ट्रिक कार में एक बड़े फ्रंट बंपर पर विशिष्ट पतली-रेखा वाली LED हेडलाइट्स और ब्लेड जैसी एयर डक्ट दी गई हैं। पीछे की तरफ, मर्सिडीज IAA कॉन्सेप्ट के समान एक बोट-टेल डिजाइन दिया है।
कार में दिया है शक्तिशाली इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम
विजन मेबैक 6 में नए इलेक्ट्रिक माडॅल्स की एक सीरीज में उपयोग के लिए मर्सिडीज की ओर से विकसित किए जा रहे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का उपयोग किया है। फोर-व्हील ड्राइव कॉन्सेप्ट कार में 80kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। चार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह सेटअप 748.23hp की संयुक्त पावर पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है।