टाटा सफारी फेसलिफ्ट और निसान X-ट्रेल समेत ये 7-सीटर गाड़ियां जल्द होंगी लॉन्च
इन दिनों देश में बड़ी गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आरामदायक सफर और 7 से 9 लोगों के बैठने की जगह होने के कारण लोग इन्हे खरीद रहे हैं। इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियों पर काम कर रही हैं। अगर आप भी अपनी परिवार के लिए कोई नई 7-सीटर SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ दमदार गाड़ियों की जानकरी लेकर आए हैं।
महिंद्रा बोलेरो नियो: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो प्लस SUV को नवंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह 7-सीटर और 9-सीटर विकल्प में उपलब्ध कराई जा सकती है। आगामी महिंद्रा बोलेरो मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसका पावरट्रेन करीब 120hp की पावर देने में सक्षम होगा, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसकी लंबाई 4,400mm, चौड़ाई 1,795mm, ऊंचाई 1,812mm और व्हीलबेस 2,680mm होगा।
टोयोटा कोरोला क्रॉस: अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये
टोयोटा भारतीय बाजार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली कोरोला क्रॉस SUV पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर: अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये
देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा को 7-सीटर वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी इस गाड़ी के डायमेंशन और व्हीलबेस को बढ़ा सकती है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल किए जा सकते हैं। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 4 सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 103bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये
टाटा मोटर्स अपनी टाटा सफारी फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन तक भारतीय बाजार में उतार सकती है। वर्तमान में इस SUV की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके केबिन में HVAC कंट्रोल के साथ सेंटर एयर वेंट, पैनल में 2 टॉगल के साथ टच-सेंसिटिव बटन और इसके ऊपर एक नई बेजल-लेस बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसे 2.0-लीटर स्टेलेंटिस-सोर्स्ड डीजल इंजन (170ps/350Nm) के साथ नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170ps/250Nm) में भी पेश किया जा सकता है।
निसान X-ट्रेल: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
जापानी कार निर्माता निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इसे दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी। इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।