टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के किस ट्रिम में क्या फीचर्स मिलेंगे? यहां जानिए
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसके वेरिएंट्स की जानकारी लीक हो गई है। टाटा इस कार को स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस वेरिएंट में उतारने वाली है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी लाए हैं।
टाटा हैरियर स्मार्ट (O)
टाटा हैरियर का स्मार्ट (O) ट्रिम इस गाड़ी का बेस मॉडल है। इसे एश ग्रे और लुनार वाइट रंगों के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, 17-इंच के रिम व्हील्स, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अंदर हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन है।
टाटा हैरियर प्योर (O)
सेगमेंट में हैरियर प्योर (O) को स्मार्ट (O) ट्रिम के ऊपर रखा गया है। इसमें स्मार्ट ट्रिम के सभी फीचर्स के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग के लिए रियर कैमरा, इलेक्ट्रिक ORVMs और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमने 45W C-टाइप चार्जर है। इस मॉडल को भी 2.0-लीटर का डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा।
टाटा हैरियर एडवेंचर और एडवेंचर प्लस
टाटा हैरियर एडवेंचर को सीवीड ग्रीन, पेबल ग्रे, लुनार वाइट और कोरल रेड पेंट स्कीम में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 17-इंच के R18 अलॉय व्हील्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की के साथ इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील, रियर विंडो सनशेड, कप होल्डर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED फॉगलैंप और हेडलैंप जैसे फीचर्स हैं।
टाटा हैरियर एडवेंचर प्लस
टाटा हैरियर एडवेंचर प्लस में वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 18-इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक पैडल शिफ्टर्स है। एडवेंचर प्लस वेरिएंट को डार्क और ADAS तकनीक के साथ A ट्रिम में भी लाया जाएगा।
टाटा हैरियर फियरलेस
टाटा हैरियर फियरलेस ट्रिम को फियरलेस डार्क, फियरलेस प्लस और फियरलेस प्लस डार्क वर्जन में उतारा जाएगा। फियरलेस ट्रिम को सनलाइट येलो, पेबल ग्रे, लुनार वाइट और कोरल रेड पेंट स्कीम में उतारा जाएगा, वहीं इसके फियरलेस डार्क और फियरलेस प्लस डार्क वर्जन को ब्लैक-आउट रंग में लाया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल में भी पावरफुल 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। आपको इस गाड़ी के किसी भी वेरिएंट में पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
क्या होगी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत?
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी को करीब 15 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। वर्तमान में इसे 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
टाटा ने हैरियर को सबसे पहले 2017 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया और इसके प्रोडक्शन वेरिएंट को 2019 में लॉन्च किया गया। BS6 इंजन के साथ यह कंपनी की पहली गाड़ी थी। बता दें कि कंपनी ने 2015 से ही हैरियर पर काम करना शुरू कर दिया था। हैरियर SUV का जबरदस्त क्रेज है और इसकी बिक्री भी खूब होती है। कोरोना महामारी के बाद भी 4 सालों में हैरियर की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।