हुंडई क्रेटा नाइट बनाम फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल: जानिए कौन-सी गाड़ी है बेहतर
दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी फॉक्सवैगन टाइगुन SUV का GT एज ट्रेल एडिशन लॉन्च कर दिया है। नए स्पेशल मॉडल के केबिन और लुक में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं। देश में इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर है।
अधिक प्रीमियम दिखती है हुंडई क्रेटा नाइट
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ट्रेल एडिशन में बदलावों की बात करें तो इसमें फंक्शनल रूफ बार, टेलगेट पर 'ट्रेल' बैज के साथ रियर फेंडर पर डिकल्स मिलते हैं। हुंडई क्रेटा नाइट वेरिएंट को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन में है पावरफुल इंजन
फॉक्सवैगन टाइगुन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो BS6 फेज-II नियमों का अनुपालन करता है। यह इंजन 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन में 1.4-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो करीब 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क का उत्पादन करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
दोनों गाड़ियों में हैं ये फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV में बड़ा ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है, इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हुंडई क्रेटा नाइट वेरिएंट में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार के केबिन में 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर और बोस साउंड सिस्टम भी शामिल किया गया है।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर?
भारत में टाइगुन के बेस 1.0 TSI कम्फर्टलाइन वैरिएंट की शुरूआती कीमत 11.56 लाख रुपये और टाइगुन GT एज ट्रिम की कीमत 16.29 लाख रुपये है। नाइट वेरिएंट क्रेटा को 13.51 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भले ही टाइगुन GT एज ट्रिम एक दमदार गाड़ी है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट हुंडई क्रेटा नाइट को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।