लैंड रोवर की SUV डिफेंडर का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी लोकप्रिय और शानदार SUV डिफेंडर का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुल चार वेरिएंट्स SE, HSE, X डायनामिक HSE और X में भारतीय बाजार में उतारा है। नए इंजन ऑप्शन के अलावा डिजाइन और अन्य फीचर्स के मामले में यह बिल्कुल अपने पेट्रोल वेरिएंट के समान ही है। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
बाहर से दिखने में कैसी है कार?
लैंड रोवर डिफेंडर के इस नए वेरिएंट को शानदार लुक दिया गया है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ मस्कुलर बोनट, मिनिमलिस्ट ग्रिल और आयताकार LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा यह SUV ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 20 इंच के एलॉय व्हील से लैस है। इसमें वर्टिकल पोस्टेड LED टेललैंप्स और पीछे की तरफ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील उपलब्ध है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 291mm का है।
कैसा है केबिन?
एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर को देखें तो लैंड रोवर डिफेंडर में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट, की लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ एक बड़ा केबिन है। इतनी ही नहीं, इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। इसमें छह लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
अब लैंड रोवर डिफेंडर दो BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। इसका नया वेरिएंट 3.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ आया है। यह इंजन 296bhp की अधिकतम पावर और 650Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 296bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हैं।
क्या है टॉप स्पीड?
कंपनी का दावा है कि डिफेंडर 90 का डीजल वेरिएंट 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, डिफेंडर 110 का डीजल वेरिएंट सात सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इनकी टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस कार में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई एयरबैग्स के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइजर और एक रियर व्यू कैमरा दिया है। भारत में लैंड रोवर डिफेंडर के डीजल वेरिएंट की कीमत 94.36 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये है। साथ ही इसका पेट्रोल वेरिएंट 73.98-96.52 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है। ये सभी कीमतें एक्स शोरुम हैं।