टाटा ने इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार अवीन्या से उठाया पर्दा, सामने आए ये फीचर्स
क्या है खबर?
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी एक बिलकुल ही नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार अवीन्या (Avinya) को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे तीसरी पीढ़ी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है।
टाटा इसे खास तौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है। हालांकि, इसे विश्वभर में पेश किया जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन
अवीन्या के बारे में मिली है ये जानकारी
टाटा ने अपनी नई अवीन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपना सबसे बड़ा कदम उठाया है।
यह कार कंपनी के पहले 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें टू और थ्री-रो सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है।
लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। आने वाली इस कार को क्रॉसओवर लुक मिला है।
केबिन
बेहद शानदार होगा कार का केबिन
कार के अन्दर आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें ड्राइवर अपनी सीट को 360 डिग्री मूव कर सकेंगे।
इसमें बेहद नए डिजाइन का डैशबोर्ड और बड़ा सनरूफ दिया गया है जिससे केबिन में पर्याप्त नेचुरल लाइट्स आ सकेगी।
इस कार के साथ ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नए लोगो का भी खुलासा किया है। अब कंपनी अपनी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नए लोगो के साथ लॉन्च कर सकती है।
जानकारी
कार में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें डस्ट प्रोटेक्शन, अधिक सेफ्टी और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) शामिल किया जायेगा। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल कंसोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
हाल ही में पेश हुई थी कर्व इलेक्ट्रिक
इसी महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने कर्व (Curvv) इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। इसमें एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है, जिससे टाटा के पारंपरिक ग्रिल डिजाइन को हटा दिया गया है।
कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी उपलब्ध हैं।
योजना
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा मोटर्स अपनी मौजूदा साणंद फैक्ट्री में प्रति वर्ष 10,000 EV का उत्पादन करती है। इस प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 1.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष है।
कंपनी 2025 तक कुल 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। ऐसा करने के लिए कंपनी को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी और इसलिए टाटा फोर्ड के प्लांट खरीद रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा में सबसे अधिक वाहनों की बिक्री करती है।