MG ZS EV के कंपनी ने घटाए दाम, अब जेब पर कम पड़ेगा बोझ
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने त्योहारी सीजन के लिए ZS EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कटौती की है। इसके तहत इस गाड़ी की कीमत में काफी घटाई गई है।
इस छूट के तहत MG ZS EV का एक्साइट वेरिएंट 50,000 रुपये कम कीमत पर मिलेगा, जबकि एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर 2.30 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट पर 2 लाख रुपये कम हुए हैं।
बता दें, 2020 में लॉन्च हुई ZS EV को इस साल शुरुआत में ADAS से लैस किया गया।
खासियत
ऐसा है इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई MG ZS EV में क्रोम-एक्सेंट के साथ ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, स्कल्प्टेड बोनट, वाइड ब्लैक-आउट एयर डैम और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कॉम्पैक्ट लुक मिलता है।
किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं।
साथ ही केबिन में एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर की सुविधा मिलती है।
कीमत
अब ये है ZS EV की नई कीमत
ZS EV में 50.3kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह बैटरी DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
ADAS के साथ जुलाई में लॉन्च हुई ZS EV की उस समय कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू होकर 27.90 लाख रुपये तक जाती थीं।
अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 22.88 लाख रुपये से लेकर 25.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।