इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में साथ आए टाटा पावर और अपोलो टायर्स, मिलकर लगाएंगे चार्जिंग स्टेशन
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की चार्जिंग की चिंता को दूर करने के लिए टाटा पावर और अपोलो टायर्स एक समझौते के तहत साथ आए हैं। साझेदारी के हिस्से के रूप में टाटा पावर अपोलो टायर्स के कमर्शियल और यात्री वाहन क्षेत्रों में स्थित 150 रिटेल आउटलेट पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। यह इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के अलावा आम जनता के लिए भी पूरे साल खुला रहेगा। पूरी जानकारी नीचे देखें।
दो और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग होने चार्जर
नए चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए टाटा पावर ने देश में 50kWh तक DC001, AC, टाइप 2 और फास्ट DC चार्जर पहले ही सेट कर लिए हैं। वहीं, बसों के लिए 240kwh तक के चार्जर तैयार किए गए हैं। इसके ईजी चार्ज ब्रांड के तहत 200 शहरों में 1,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ऐयर किया जा रहा है। चार्जर्स को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के आधार पर बांटा जाएगा।
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने में मिलेगी मदद- अपोलो टायर्स
अपोलो टायर्स लिमिटेड के एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के प्रेसिडेंट सतीश शर्मा ने कहा, "यह भारत में टायर और ऑटो कंपोनेंट स्पेस में हमारे द्वारा उठाए गए कदमों में से एक है। हमारे बिजनेस पार्टनर के एरिया में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाने से देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है। टाटा पॉवर्स के विशाल सेवा नेटवर्क के साथ हम सभी जगहों पर चार्जिंग की सुविधा पहुंचा सकते हैं।"
EV के लिए टाटा ने रखा है नया लक्ष्य
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से टाटा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने को तैयार है। टाटा ने एक साल के भीतर 50,000 EV का उत्पादन करने की योजना बनाई है। कंपनी ने TPG कैपिटल से अरबों डॉलर की फंडिग ली है और मॉडलों की एक नई रेंज भी तैयार कर ली है। जिसके तहत वह इस साल 50,000 यूनिट्स और आने वाले सालों में 1.2 लाख से 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी।
इस कंपनी के साथ मिलकर भी लगा रही चार्जिंग स्टेशन
अपोलो टायर्स के अलावा टाटा पावर पीछे साल जुलाई में टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। इसके महज तीन महीनों में कंपनी ने 1,000 स्टेशन लगा दिए। टाटा का पहला EV चार्जर मुंबई में लगाया गया था और अब ये लगभग 180 शहरों के बाजारों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद हैं।