MG इंडिया जल्द लाएगी कम बजट की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV और हैचबैक कार
मॉरिस गैरेज (MG) मोटर्स भारतीय बाजार के लिए कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की तैयारी में है , जिनमें एक इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट SUV, एक कॉम्पैक्ट MPV और एक हैचबैक कार हो सकती है। नए मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए कंपनी बाओजुन E200 कार के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही है। हालांकि ये मॉडल 2024 के बाद लॉन्च होंगे। वर्तमान में कंपनी एस्टोर के लॉन्चिंग की तैयारी में लगी हुई है।
E200 कार पर आधारित होगा कॉम्पैक्ट EV
MG की आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ी EV फर्म SAIC के बाओजुन E200 कार के आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे इससे पहले चीनी बाजार में काफी पसंद किया गया था। कॉम्पैक्ट EV के पावरट्रेन सिस्टम में न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल (NEDC) टेस्ट के तहत 39bhp का बैटरी पैक है जो पूरी तरह चार्ज होने पर 210 से 270 किमी की रेंज देगा। टू-सीटर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में भी सक्षम है।
SUV में मिलेगा 44.5 किलोवाट का बैटरी पैक
इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV और छोटी हैचबैक इलेक्ट्रिक कार को MG इंडिया के EV प्रोग्राम के तहत कम बजट वाली इलेक्ट्रिक कार के रूप में लाया जाएगा, जो कंपनी की ZS EV के नीचे स्लॉट होंगी। कॉम्पैक्ट SUV में 44.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 419 किमी की दूरी तय करती है। वहीं हैचबैक EV कम रेंज के लिए एक छोटी बैटरी से लैस होगी, जो शहरों के लिए डिजाइन की गई है।
कार में दिया जाएगा अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस
बाओजुन E200 कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है और इसमें रिमोट इंटरेक्टिव सिस्टम है जो पार्किंग नेविगेशन, चार्जिंग, बिजली की आपूर्ति और वाहन निरीक्षण जैसी सुविधाएं देती है। इतना ही नहीं कार में 11 स्टोरेज स्पेस भी दिए गए हैं, जिसमें कार्ड स्लॉट, स्पेशल हुक, आर्मरेस्ट में स्लॉट और पैसेंजर सीट में एक छुपा स्पेस शामिल है। इसलिए नई आने वाली कारों में भी इस तरह की सुविधा देखने को मिलेंगी।
क्या होगी इनकी कीमत?
भारत में आने वाली इन बजट EVs की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम हो सकती है। हालांकि, MG इंडिया के EV प्रोग्राम को निर्माता फर्म SAIC द्वारा अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए उम्मीद है कि ये 2024 के बाद ही आएंगे।