Page Loader
भारत में लॉन्च हुई जगुआर की शानदार i-पेस ब्लैक SUV, कीमत 1.08 करोड़ रुपये
जगुआर i-पेस हुई लॉन्च

भारत में लॉन्च हुई जगुआर की शानदार i-पेस ब्लैक SUV, कीमत 1.08 करोड़ रुपये

Feb 06, 2022
01:15 pm

क्या है खबर?

जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी i-पेस ब्लैक SUV को लॉन्च कर दिया है। यह SE वेरिएंट पर उपलब्ध है। मॉडल अंदर और बाहर दोनों जगह कॉस्मेटिक बदलाव दिखाता है। दूसरी तरफ इसके बेस S वेरिएंट को कार के लाइन-अप से हटा दिया गया है। भारतीय बाजार में i-पेस पिछले साल 9 मार्च को लॉन्च की गई थी और तब से इसके ब्लैक मैट वेरिएंट का सभी को इंतजार था। आइये, इसके बारे में जानते हैं।

एक्सटिरीयर

कैसा है कार का लुक?

जगुआर i-पेस ब्लैक SUV में ढलान वाली छत, नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बोनट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। कंपनी इस कार को काल्डेरा रेड, यूलॉन्ग व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक सहित नौ अन्य रंगों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। भारत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 2,990mm और लंबाई 4,682mm है।

रेंज

दमदार है बैटरी रेंज

i-पेस ब्लैक SUV के पावरट्रेन की बात करें तो कार में 90kWh की मोटर दी गई है। यह मोटर 394.26bhp की पावर के साथ-साथ 696nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

इंटीरियर

कार में है सारे नए फीचर्स

जगुआर i-पेस के केबिन को ब्लैक थीम पर रखा गया है। इसमें 380 वॉट का मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ तीन स्पोक पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में फ्रंट और साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। इसका केबिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस होगा। कार में एक 3D सराउंड कैमरा और एक ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर भी उपलब्ध है।

जानकारी

ये है इसकी कीमत

भारत में जगुआर i-पेस का SE मॉडल के लिए 1.08 करोड़ रुपये से शुरू होता है। SE ब्लैक वेरिएंट की कीमत 1.85 करोड़ रुपये और HSE वेरिएंट की कीमत 1.12 करोड़ रुपये हैं। वहीं, इसके बेस मॉडल की कीमत 1.06 करोड़ रुपये थी।