
अप्रैल में टाटा ने की सबसे ज्यादा नेक्सन की बिक्री, देखें टॉप पांच गाड़ियों की लिस्ट
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी अप्रैल में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार कंपनी ने घेरलू बाजार में पिछले महीने 39,530 यूनिट्स बेची हैं, जिसमें 25,095 पैसेंजर वाहन और 16,644 कमर्शियल वाहन शामिल हैं।
अप्रैल में मार्च की अपेक्षा कंपनी ने 41 प्रतिशत कम बिक्री की है। मार्च में कंपनी ने 66,609 वाहन बेचे हैं। पिछले महीने कंपनी ने सबसे ज्यादा टाटा नेक्सन की बिक्री की है।
आइये, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच गाड़ियां जानें।
#1
सबसे ज्यादा बिकी टाटा नेक्सन
टाटा ने अप्रैल में सबसे ज्यादा नेक्सन बेची है। पिछले महीने इसकी कुल 6,938 यूनिट्स बिकी हैं, लेकिन यह मार्च में बिकी यूनिट्स से 1,745 कम है। मार्च में कुल 8,683 टाटा नेक्सन बिकी थी।
इसमें 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 110bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
इसकी कीमत 7.09 लाख रुपये से शुरू है।
#2
दूसरा नंबर है टाटा टियागो का
अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की कारों में दूसरे नंबर पर टियागो है। इसकी कुल 6,656 यूनिट्स बिकी हैं। यह मार्च में बिकी 6,893 यूनिट्स से तीन प्रतिशत कम है। इसने बिक्री के मामले में अल्ट्रोज को पीछे छोड़ दिया है।
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 4.85-6.84 लाख रुपये के बीच में है।
#3
तीसरा नंबर इसने किया हासिल
लिस्ट में तीसरा नंबर टाटा की अल्ट्रोज का है। कंपनी ने अप्रैल में इसकी 6,649 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, मार्च में कुल 7,550 अल्ट्रोज बिकी थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 12 प्रतिशत की कमी आई है।
इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
इसकी कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू है।
#4
टाटा हैरियर भी है लिस्ट में शामिल
अल्ट्रोज के बाद टाटा की हैरियर पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
अप्रैल में इसकी 1,712 यूनिट् बिकी हैं, जो मार्च में बिकी 2,284 यूनिट्स से 84 प्रतिशत कम है।
इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर के साथ-साथ 350Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 13.99-20.45 लाख रुपये के बीच में है।
#5
पांचवें नंबर पर है यह कार
ऊपर बताई गई कारों के अलावा अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टिगोर है।
इसकी अप्रैल में 1,627 यूनिट्स और मार्च में 2,097 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसका मतलब इसकी बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी आई है।
इसमें 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसकी कीमत 5.49-7.63 लाख रुपये के बीच में है।