
नए फीचर्स और वेरिएंट के साथ अपडेट हुई हुंडई i20, दो पुराने ट्रिम्स हुए बंद
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी i20 कार को अपडेट कर रही है। जो अब पहले की तुलना में कुछ और सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। वहीं, कंपनी ने इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल CVT एस्टा और 1.0 लीटर पेट्रोल DCT एस्टा वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।
इनकी जगह पर कंपनी 1.2L पेट्रोल CVT एस्टा (O) और 1.0L DCT स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
बदलाव
वेरिएंट के आधार पर हुआ है ये बदलाव
बता दें कि मैग्ना ट्रिम में अब सिल्वर के बजाय गन मेटल ग्रे व्हील कैप मिलेंगे। वहीं, स्पोर्ट्स ट्रिम में मैन्युअल AC को ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से रिप्लेस किया गया है और क्रूज कंट्रोल को भी जोड़ा गया है।
एस्टा ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जोड़ा गया है। हालांकि, इंफोटेनमेंट सिस्टम को 10.25-इंच टचस्क्रीन से 8-इंच टचस्क्रीन में डाउनग्रेड कर दिया गया है, और ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक को हटा दिया गया है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
हुंडई i20 कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इसे बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है, जिसमें एक ब्लैक-आउट कैस्केडिंग ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइनों के साथ मस्कुलर बोनट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलैंप हैं।
हैचबैक में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, स्लीक ORVM और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आकर्षक Z आकार की LED टेललाइट्स और स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ एक स्पोर्टियर डुअल-टोन बंपर भी मिलता है।
इंजन
मौजूदा वेरिएंट्स में मिलता है ये इंजन
हुंडई i20 में 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जुड़ी है।
कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कंपनी का दावा है कि नई i20 DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 20.25 किमी प्रति लीटर और iMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
कीमत
क्या है कार की कीमत?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार के अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के सामान ही होंगे। नई i20 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
हालांकि, मौजूदा समय में हुंडई i20 की शुरूआती कीमत 7.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, हुंडई i20 N-लाइन को भारत में 9.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह रेंज 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।