MG ZS EV फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर साझा की तस्वीर
MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG ZS EV फेसलिफ्ट की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसके नए लुक और लेटेस्ट फीचर को देखा जा सकता है। उम्मीद है कि इसे बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि तस्वीरों से इसके लुक्स और डिजाइन के बारे में क्या कुछ नजर आया है।
बंपर में किए गए हैं बदलाव
MG ZS EV फेसलिफ्ट के लुक के बारे में बात करें तो इसमें ब्लैंक आउट फ्रंट ग्रिल के लिए नया डिजाइन दिया गया है। वहीं, इसमें नए 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स के अलावा आगे और पीछे के बंपर को बदल दिया गया है। जिससे MG इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट बंपर हाल ही में पेश किए गए साइबरस्टर रोडस्टर कॉन्सेप्ट के समान दीखता है। सेगमेंट में इसे ZS EV से नीचे रखा जायेगा।
ADAS फीचर्स से होगी लैस
इंटीरियर में किए गए बदलाव के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगा। ZS EV फेसलिफ्ट में नए ADAS फीचर्स, रडार सेट-अप और 360-डिग्री कैमरा शामिल होने की भी उम्मीद है। ADAS सिस्टम के लिए, ZS EV को एस्टर के समान कैमरा और रडार सेट-अप का उपयोग करने की संभावना है।
कार में है 44.5kWh का बैटरी पैक
MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है।इतना ही नहीं MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
कार के लिए चुकाने पड़ सकते हैं इतने रुपये
2022 MG ZS EV की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये अधिक रहने की संभावना है। वहीं, इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं।