दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास, कीमत 2.5 करोड़ रुपये से शुरू
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी S-क्लास सेडान के तहत मेबैक कार को लॉन्च कर दिया है। इसमें ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 500Nm तक पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है।
बता दें कि इसे भारत के चाकन प्लांट में असेंबल किया गया है। साथ ही यह कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भी निर्यात की गई है। यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
नई मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास में वर्टिकल स्लैट्स, क्रोम-फिनिश्ड एयर वेंट और स्लिम LED हेडलैंप के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल दिया गया है।
साथ ही कार के किनारों पर क्रोम से ढके बी-पिलर्स और ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, स्लीक ORVM और 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, पीछे की तरफ उपलब्ध रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और क्रोम-कोटेड एग्जॉस्ट टिप्स कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
यह कार मौजूदा वेरिएंट से 180MM लंबी है।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में उपलब्ध है यह कार
मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास को दो वेरिएंट S-580 और S-680 में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि S-580 में 4.0-लीटर का V8 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 700NM के पीक टॉर्क और 496BHP का पावर जनरेट करता है।
S680 में 6.0-लीटर का V12 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 900NM पीक टार्क के साथ 603BHP का पावर जनरेट करता है।
ये दोनों इंजन 9G-TRONIC नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
मेबैक S-क्लास में 30 स्पीकर और आठ इन-सीट रेज़ोनेटर के साथ बर्मेस्टर साउंड सिस्टम दिया गया है जो 4D हाई-एंड साउंड सिस्टम प्रदान करता है।
इसमें 5-सीटर केबिन, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, डुअल-टोन डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और USB चार्जर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए कार में एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.8-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल को भी जोड़ा गया है।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें लेवल 2 ऑटोनोमॉस ड्राइविंग की सुविधा भी मिलती है। आपको बता दें कि इसका मुकाबला रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW A8 जैसी दमदार गाड़ियों से है।
नई कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज-बेंज C-क्लास को मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, ADAS के लिए एक बड़ा ग्रिल हाउसिंग सेंसर, बड़े एयर वेंट्स और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
बता दें कि इसमें पहला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 147.5hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।