LOADING...
दिव्यांगों के लिए SUV बनाएगी महिंद्रा, गोल्ड मेडलिस्ट अवनि को गिफ्ट में मिलेगी पहली गाड़ी
गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लखेरा को कार गिफ्ट करेगी महिंद्रा

दिव्यांगों के लिए SUV बनाएगी महिंद्रा, गोल्ड मेडलिस्ट अवनि को गिफ्ट में मिलेगी पहली गाड़ी

Aug 30, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में भारतीय पैरा-एथलीट्स का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। इसी से खुश होकर ऑटोमोबाइल की कई दिग्गज कंपनियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे उपहार के रूप में गाड़ियां देने की घोषणा की है। महिंद्रा ने ऐलान किया है कि वह दिव्यांगों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से SUV बनाएगी, जिसमें से पहली SUV गोल्ड मेडल विजेता अवनि को दी जाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

गोल्ड मेडलिस्ट अवनि के लिए महिंद्रा बना रही स्पेशल कार

10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखारा को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप्स के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्सक्लूसिव कार देने की घोषणा की है, जो खास अवनि के लिए बनाई जाएगी। इसके साथ ही महिंद्रा दिव्यांगों के लिए भी कार बनाने की तैयारी में हैं। बता दें कि लेखारा ने फाइनल में 249.6 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है और वह पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं।

जानकारी

कैसे आया कार बनाने का विचार?

पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में इस्तेमाल किए जाने वाले एक गाड़ी में सवार होने का वीडियो ट्वीट किया था, जिसने दिव्यांग लोगों के लिए कार में प्रवेश और निकास को आसान बना दिया है। मलिक ने वाहन निर्माताओं को ट्वीट कर ऐसी गाड़ियों को बनाने लिए अनुरोध किया है, जिससे दिव्यांग लोग भी कार चला सकें। इसके बाद आनंद महिंद्रा ने अपनी टीम को अपनी कारों में इस तरह के सिस्टम लगाने का सुझाव दिया था।

MG मोटर

MG मोटर देगी सिल्वर मेडल विजेता भाविना पटेल को कार

MG मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वह टोक्यो पैरालंपिक 2020 में असाधारण प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल विजेता भाविना पटेल को एक कार से सम्मानित करेगी। MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष राजीव चाबा ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की। हालांकि, कंपनी MG की कौन सी कार उपहार के रूप में देगी इसका खुलासा होना बाकी है। पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल भारत के लिए पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं।

टाटा मोटर्स

टाटा ने हाल ही में किया है 24 ओलंपिक एथलीटों को सम्मानित

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कांस्य पदक से चूकने वाले 24 ओलंपिक एथलीटों को अल्ट्रोज हैचबैक उपहार में दी है। टाटा का कहना है कि इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण मानक स्थापित किया और भारत में कई अन्य इच्छुक खिलाड़ियों को उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए टाटा मोटर्स ने इन खिलाड़ियों को हाई स्ट्रीट गोल्ड रंग में अल्ट्रोज कार उपहार के रूप में दी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

आनंद महिंद्रा दें चुके हैं गोल्ड मेडल विजेता नीरज को XUV700

इससे पहले आनंद महिंद्रा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भी अपनी नई लॉन्च हुई XUV700 SUV उपहार के रूप में दे चुके हैं। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ओलंपिक इतिहास में आज तक किसी भी भारतीय ने एथलेटिक्स में पदक हासिल नहीं किया था। नीरज ने यह कारनामा कर देश को गौरवान्वित किया था।

रेनो इंडिया

रेनो ने भेंट की सबकॉम्पैक्ट SUV किगर

रेनो इंडिया ने बॉक्सर और टोक्यो ओलंपिक 2020 की ध्वजवाहक MC मैरी कॉम को रेनो किगर कॉम्पैक्ट SUV भेंट की है। मैरी कॉम शाइनी विल्सन और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद ओलंपिक में भारत की ध्वजवाहक बनने वाली तीसरी महिला एथलीट हैं। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि अनुभवी मुक्केबाज मैरी कॉम ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक 2020 पदक विजेता मीराबाई चानू को किगर SUV उपहार में दी गई है।