आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से लैस होगी MG एस्टोर
MG मोटर इंडिया ने अपनी आगामी मिड साइज SUV एस्टोर को पेश किया है। देश में कार की आधिकारिक शुरुआत से पहले कंपनी ने इसके फीचर्स को पेश किया है, जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लेवल 2 ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम हैं। जानकारी के मुताबिक, एस्टोर की कीमत की घोषणा इस साल सितंबर महीने में की जाएगी। तो आइये एस्टोर के इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
एस्टोर के सामने आए फीचर्स से पता चलता है कि इसे हाई-एंड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया है। एस्टोर SUV एक पर्सनल AI असिस्टेंस के साथ होगी और इसे अमेरिकी फर्म 'स्टार डिजाइन' द्वारा डिजाइन किया गया है। मजेदार बात यह है कि एस्टोर अपने पर्सनल AI असिस्टेंस के लिए डैशबोर्ड पर एक इंटरैक्टिव रोबोट पेश करेगी। इतना ही नहीं, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सुविधा के लिए देश की सबसे सस्ती पेशकशों में से एक होगी।
लेवल 2 ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम
एस्टोर का दूसरा आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक होगा, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगी। ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एस्टोर का इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा जो जियो e-सिम द्वारा संचालित होगा।
CAAP प्लेटफॉर्म पर बना है एस्टोर मॉडल
MG एस्टोर कंपनी की पहली SUV है, जिसे CAAP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें MG वन से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, नई LED हेडलाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर मिलने की संभावना है। वहीं, पावरट्रेन के लिए MG एस्टोर में 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर होने की उम्मीद है, जो 141bhp की पावर और लगभग 240Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
एस्टोर में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
MG एस्टोर का केबिन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा ही रहेगा। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा MID यूनिट हो सकता है। गाड़ी में i-स्मार्ट कनेक्टेड टेक और सनरूफ भी होंगे। अन्य सुविधाओं में पुश बटन, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट भी होंगे।
ये है संभावित कीमत
एस्टोर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 10 से 16 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती कार के रूप में रखा जाएगा और इसे भारत में हेक्टर SUV से नीचे रखा जाएगा। अपकमिंग एस्टोर सेगमेंट में अन्य कॉम्पैक्ट SUV जैसे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ा मुकाबला देगी। बाजार में इनकी बीच रोचक प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है।