अब नहीं आएंगे टाटा नेक्सन के ये डीजल वेरिएंट्स, कंपनी ने बंद की बुकिंग
टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV नेक्सन में वेरिएंट को कम करने के लिए कुछ अपडेट किए हैं। सबसे पहले कंपनी ने टेक्टोनिक ब्लू पेंट स्कीम को बंद कर दिया और अब नेक्सन डीजल के चार वेरिएंट-XE, XZ, XMA और XZA+ (S) को बंद कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने डीलरशिप को इनकी बुकिंग लेने से भी मना कर दिया है। इससे पहले कंपनी हैरियर डार्क एडिशन के वेरिएंट्स की बुकिंग भी बंद कर चुकी है।
अब कौन-कौन से वेरिएंट्स में आएगी नेक्सन?
टाटा नेक्सन के इन चार डीजल वेरिएंट के बंद होने के बाद XM ट्रिम नेक्सन डीजल का नया बेस वेरिएंट बन जाएगा। इस प्रकार नेक्सन की रेंज में अब पेट्रोल में 12 वेरिएंट और डीजल में आठ वेरिएंट ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएंगे। गौरतलब है कि XE, XZ, XMA और XZA+ (S) ट्रिम्स अब भी पेट्रोल इंजन के विकल्प के रूप में बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
ड्यूल-टोन पेंट देते है नेक्सन को रॉयल लुक
नेक्सन की लुक की बात करें तो इनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, कॉर्नरिंग फॉगलैंप, LED DRL के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, IRA कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसे अलावा ये पांच कलर ऑप्शन- कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और फोलिज ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इसमें कैलगरी व्हाइट को छोड़कर अन्य सभी कलर्स व्हाइट रूफ (ड्यूल-टोन पेंट) ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।
कैसा है कार का इंटीरियर?
अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें हार्मन-कार्डन का 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे लग्जरी फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा कार में तीन ड्राइविंग मोड -ईको, सिटी और स्पोर्ट भी दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें पीछे की ओर पार्किंग सेंसर लगाए गए हैं। वहीं, डिजिटल फीचर में फाइंड माय कार लोकेशन सिस्टम शामिल है।
दो इंजन विकल्प में मौजूद है टाटा नेक्सन
मौजूद समय में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ, जो 118bhp की पावर देता है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इन दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर टाटा की नई नेक्सन कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा नेक्सन के सभी वेरिएंट्स में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ISO फिक्स चाइल्ड सीट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), फ्रंट सीटबेल्ट्स रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और ब्रेक डिस्क वीपिंग मैकेनिज्म जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये है नेक्सन के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल XM डीजल वेरिएंट की कीमत 9.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल XZA प्लस DT रूफ (O) AMT की कीमत 12.79 लाख रुपये है। नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें XE वेरिएंट के लिए 7.19 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो XZA+ DT(O) के लिए 11.62 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं।